चरखी दादरी: मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि कोविड एडवाइजरी अनुसार सभी दिशा-निर्देशों अनुसार वैक्सीन अभियान चलाया जाए. इसी कड़ी में आज दादरी के सिविल अस्पताल में एसपी विनोद कुमार ने वैक्सील लगवाकर अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
ये भी पढ़ें:करनाल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी और एसपी ने लगवाया टीका
सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि जिलेभर में चार स्थानों पर कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं. हेल्थ वर्कर्स, पुलिसकर्मियों, होमगाड्र्स और केंद्रीय मंत्रालयों का फ्रंटलाइन स्टाफ को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2800 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण से अभियान स्पीड पकड़ेगा, ऐसी उम्मीद जिला प्रशासन भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ने लगवाया पहला टीका,भ्रम न रखें, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित : एसपी कैथल
एसपी विनोद कुमार जिला पुलिस अधिकारियों के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे और वैक्सीन लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सरकार के निर्देशानुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए. ताकि कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सके. उनके साथ पुलिस कर्मियों को भी टीका लगवाया गया है.