ETV Bharat / state

अब कभी चुनाव नहीं लड़ेगा जेजेपी का ये दिग्गज नेता, इसलिए लिया बड़ा फैसला - सतपाल सांगवान जेजेपी नेता

पूर्व सहकारिता मंत्री और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने सरकार के अधूरे विकास कार्यों पर भी रोष जताया.

Satpal Sangwan not contest elections
Satpal Sangwan not contest elections
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 2:20 PM IST

चरखी दादरी: पूर्व सहकारिता मंत्री और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो अब लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि दादरी क्षेत्र में लोग काफी परेशान हैं. अगर जनता के कार्यों के लिए रोड पर बैठना पड़े तो बैठूंगा.

उन्होंने कहा कि जनता के साथ अन्याय देखा नहीं जा रहा है. शैड लगवाने के लिए सब्जी मंडी के आढतियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की है. जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा और व्यापारियों को राहत मिलेगी.

जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने चुनाव ना लड़ने का किया एलान

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान दादरी की नई अनाजमंडी में पहुंचे और मंडी आढ़तियों से मुलाकात की. इस दौरान आढतियों ने बताया कि काफी समय पहले मंडी की पुरानी शैड को उतार दिया था, लेकिन बदला नहीं गया है. जिस पर पूर्व मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके तुरंत शैड लगवाने की बात की. आढ़तियों ने बताया कि अगर शैड नहीं लगेगी तो सब्जियां खराब होने का अंदेशा बना रहता है. जिसके कारण आढतियों को काफी नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने फ्लिपकार्ट को आवंटित की गई जमीन को लेकर उठाए सवाल

अधिकारियों ने जल्द शैड लगाने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस है. मंडी में लोगों से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि दादरी क्षेत्र में काफी जनसमस्याएं हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान मांसाखोरों के लिए अलग जगह निर्धारित की गई थी, जिसका अब तक कोई कार्य शुरू नहीं करवाया गया है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अब भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे. जनता के कार्य नहीं होते, कार्यकर्ताओं की अनदेखी सहन नहीं होती.

चरखी दादरी: पूर्व सहकारिता मंत्री और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो अब लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि दादरी क्षेत्र में लोग काफी परेशान हैं. अगर जनता के कार्यों के लिए रोड पर बैठना पड़े तो बैठूंगा.

उन्होंने कहा कि जनता के साथ अन्याय देखा नहीं जा रहा है. शैड लगवाने के लिए सब्जी मंडी के आढतियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की है. जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा और व्यापारियों को राहत मिलेगी.

जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने चुनाव ना लड़ने का किया एलान

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान दादरी की नई अनाजमंडी में पहुंचे और मंडी आढ़तियों से मुलाकात की. इस दौरान आढतियों ने बताया कि काफी समय पहले मंडी की पुरानी शैड को उतार दिया था, लेकिन बदला नहीं गया है. जिस पर पूर्व मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके तुरंत शैड लगवाने की बात की. आढ़तियों ने बताया कि अगर शैड नहीं लगेगी तो सब्जियां खराब होने का अंदेशा बना रहता है. जिसके कारण आढतियों को काफी नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने फ्लिपकार्ट को आवंटित की गई जमीन को लेकर उठाए सवाल

अधिकारियों ने जल्द शैड लगाने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस है. मंडी में लोगों से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि दादरी क्षेत्र में काफी जनसमस्याएं हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान मांसाखोरों के लिए अलग जगह निर्धारित की गई थी, जिसका अब तक कोई कार्य शुरू नहीं करवाया गया है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे अब भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे. जनता के कार्य नहीं होते, कार्यकर्ताओं की अनदेखी सहन नहीं होती.

Last Updated : Apr 12, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.