चरखी दादरी: रोडवेज विभाग ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को हर माह नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने की पहल की गई. इसके लिए विभाग ने डिपो स्तरीय कमेटी का गठन किया है. साथ ही हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की विभागीय समस्याएं हर महीने सुनी जाएंगी और उनका निदान भी विभाग के अधिकारी मौके पर करेंगे. खुले दरबार में रोडवेज अधिकारियों ने बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
इस दौरान चालक और परिचालकों के अलावा विभाग के लिए बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही कर्मचारियों को विभाग के प्रति निष्पक्ष और इमानदारी से काम करने की शपथ भी दिलाई.
जीएम धनराज कुंडू ने खुला दरबार में कर्मचारियों के एलटीसी, वेतन, विसंगतियां, वर्कशाप परिसर में नई शेड डलवाने, पेयजल समस्या, कच्चे कर्मचारियों को अवकाश देने, मैकेनिक और हेल्परों को सुविधाएं देने संबंधि दर्जनों शिकायतों की मौके पर ही निदान किया गया.
इस संबंध में जीएम धनराज कुंडू ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए खुला दरबार लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. अब हर माल बस स्टैंड में खुला दरबार लगाकर कर्मचारियों के विभागीय केसों और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को मोटिवेट करने के लिए बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र के साथ नकद इनाम राशि भी दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: फतेहाबादः कोरोना को लेकर अलर्ट, नागरिक अस्पताल के बाहर बनाया गया वार्ड