चरखी दादरी: जिले के जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि वो अपनी मांगों के लेकर कई बार धरना दे चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है.
जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का धरना
जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए और धरना दिया. धरने की अगुवाई कर रहे एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अनेकों बार अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया जा चुका है, बावजूद इसके कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने बताया कि कर्मचारियों की 16 सूत्रीय मांगें है. जिनमें कच्चे कर्मचारियों को डीसी रेट देना, बकाया छह महीने के वेतन का भुगतान करना, कर्मचारियों के एसीआर पूरे करना, शिक्षा भत्ते का भुगतान करना, टर्म अपॉइंटमेंट के कर्मचारियों को महीने की सात तारीख तक वेतन देना, कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करना प्रमुख हैं.
ये भी पढ़िए: 'मिनी क्यूबा' के मुक्केबाजों को मदद की दरकार, बोले-सरकार साथ दे तो लगा देंगे मेडल की झड़ी
अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों और सरकार की होगी.
ये भी पढ़िए: कुर्सी खतरे में देख स्थगित हुई बीडीसी की बैठक, 8 सदस्यों ने किया था विरोध