चरखी दादरी: अपनी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई शिक्षक पिछले काफी समय से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. पीटीआई अध्यापकों की मांग है कि सरकार उनको जल्द से जल्द बहाल करे. अगर 21 अक्टूबर तक उनकी बहाली नहीं करते. तो वे फिर से प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर सरकार का विरोध करने की रणनीति तैयार की जाएगी.
ये निर्णय बर्खास्त पीटीआई टीचर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र पहलवान की अगुवाई में दादरी में चल रहे धरने पर लिया गया. इस दौरान धरनारत कर्मियों ने यमुनानगर में उनके साथी की मौत पर शोक जताया और प्रदेश सरकार से हुई वार्ता अनुसार 15 दिन में एडजेस्ट करने पर विचार-विमर्श किया गया. पीटीआई अध्यापकों ने धरने पर मौन रूप से विरोध जताते हुए बहाली की मांग की.
पीटीआई संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि सीएम से वार्ता अनुसार 15 दिन में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को एडजेस्ट करने का आश्वासन दिया था. अब समय अवधि खत्म होने को है. ऐसे में 21 अक्तूबर तक सरकार का इंतजार करेंगे. अगर एडजेस्ट नहीं किए गए. तो प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर फिर से सरकार का विरोध बारे रणनीति तैयार करेंगे.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में उतरेंगे कांग्रेस के ये 30 स्टार प्रचारक, राजस्थान के नेता भी शामिल