ETV Bharat / state

बिजली की समस्या को लेकर चरखी दादरी में विरोध, जगमग योजना से रोशन नहीं हो रहे गांव - etv haryana latest news

हरियाणा की भाजपा सरकार ने गांवों का अंधियारा छांटने के लिए म्हारा गांव जगमग गांव (Protest in Charkhi Dadri) योजना शुरू की थी. ये योजना भी गांव को रोशन नही कर पा रही है. चरखी दादरी जिले के 3 गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि केवल 8-10 घंटे ही बिजली मिल रही है.

Protest in Charkhi Dadri
बिजली की समस्या को लेकर चरखी दादरी में विरोध
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:51 PM IST

चरखी दादरीः भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना म्हारा गांव जगमग गांव (Mhara Village Jagmag Village scheme haryana) दम तोड़ती नजर आ रही है. बौंद कलां, बौंद खुर्द व रणकोली के ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि योजना लागू होने के बावजूद उनके गांव में 8-10 घंटे ही बिजली आ रही है. योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था लेकिन ये वादा केवल कागजों पर रह गया है. सरकार की योजना थी कि वो गांवों को शहर की तरह बिजली की सहूलियत दें लेकिन योजना इस मकसद में कामयाब नहीं हो पा रही है.

इसी समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त श्याम लाल पुनिया को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि वो बिजली की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और बिजली विभाग को मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई हल अभी नही हुआ है. अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो ग्रामीणों ने दूसरे गांवों के साथ मिल कर आंदोलन करने की धमकी दी है. बिजली को लेकर ग्रामीणों की 5 प्रमुख समस्याएं हैं, जिसमें बिजली कट कम करना, वोल्टेज बढ़ाना, लोड अधिक होने के चलते 32 केवी स्टेशन की मांग, बिजली बिल की विसंगतियों को ठीक करना और जो बिल सब्सिडी ली गई है उसे वापस करना.

बौंद कलां दादरी का सबसे बड़ा कस्बा है. यहां की आबादी लगभग 30 हजार है. गांव में 9-10 हजार बिजली के कनेक्शन हैं और लोड अधिक होने के कारण बिजली पूरी नहीं मिल पाती है. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या के हल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें ठीक कर दिया जाएगा और ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

चरखी दादरीः भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना म्हारा गांव जगमग गांव (Mhara Village Jagmag Village scheme haryana) दम तोड़ती नजर आ रही है. बौंद कलां, बौंद खुर्द व रणकोली के ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि योजना लागू होने के बावजूद उनके गांव में 8-10 घंटे ही बिजली आ रही है. योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था लेकिन ये वादा केवल कागजों पर रह गया है. सरकार की योजना थी कि वो गांवों को शहर की तरह बिजली की सहूलियत दें लेकिन योजना इस मकसद में कामयाब नहीं हो पा रही है.

इसी समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त श्याम लाल पुनिया को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि वो बिजली की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और बिजली विभाग को मिल चुके हैं लेकिन समस्या का कोई हल अभी नही हुआ है. अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो ग्रामीणों ने दूसरे गांवों के साथ मिल कर आंदोलन करने की धमकी दी है. बिजली को लेकर ग्रामीणों की 5 प्रमुख समस्याएं हैं, जिसमें बिजली कट कम करना, वोल्टेज बढ़ाना, लोड अधिक होने के चलते 32 केवी स्टेशन की मांग, बिजली बिल की विसंगतियों को ठीक करना और जो बिल सब्सिडी ली गई है उसे वापस करना.

बौंद कलां दादरी का सबसे बड़ा कस्बा है. यहां की आबादी लगभग 30 हजार है. गांव में 9-10 हजार बिजली के कनेक्शन हैं और लोड अधिक होने के कारण बिजली पूरी नहीं मिल पाती है. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या के हल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें ठीक कर दिया जाएगा और ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.