चरखी दादरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार दादरी की धरती पर चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं. पीएम मोदी को मंगलवार यानी की 15 अक्टूबर को दादरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली की तैयारियां आखिरी चरण में हैं और करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने की उम्मीद है.
50 एकड़ जमीन में होगी पीएम की जनसभा
पीएम मोदी की दादरी रैली के लिए 50 एकड़ जमीन पर जनसभा के लिए पंडाल बनाया गया है. जिसमें 1 लाख के करीब लोगों और कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है. महेंद्रगढ़ रोड पर घसोला गांव के खेतों में पंडाल बना गया है. वहीं पीएम सीधा हैलीकॉप्टर से रैली स्थल पर उतरेंगे. हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए अलग से मैदान बनाया गया है.
आखिरी चरण में रैली की तैयारियां
पीएम की रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रैली स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दो मंच बनाए गए हैं और वीआईपी गैलरी अलग से बनाई गई है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने बताया कि करीब 8 एकड़ में भव्य पांडाल बनाया गया है.
ये भी पढ़िए: स्वास्थ्य कारणों के चलते अमित शाह की आज की रैली रद्द, तीन जिलों में होनी थी रैलियां
1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता और लोग आएंगे-धर्मबीर
वहीं पीएम मोदी की दादरी रैली के बारे में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि ये रैली भव्य होगी. जिसमें रिकॉर्ड 1 लाख कार्यकर्ता और लोग हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही धर्मबीर सिंह ने जीत दावा किया और कहा कि बीजेपी 75 से भी ज्यादा 85 सीटों का रिकॉर्ड बनाएगी.