ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना अलर्ट? चरखी दादरी में गर्भवती महिला ने तोड़ा दम - गर्भवती महिला

सूबे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के सारे प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा निर्देश दिए हुए हैं. उसके बावजूद ना जाने कितने लोग इस बिमारी का शिकार हो रहे हैं.

दादरी में गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 10:59 PM IST

चरखी दादरीः दादरी में स्वाईन फ्लू के चलते एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. सुविधाओं और जागरूकता के अभाव में चरखी दादरी जिले में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

अब तक 2 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक यहां 24 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक महीने के दौरान जिले में कुल चार लोगों की मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक दो मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की है. ताजा मामला दादरी से सामने आया है जहां रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन एक गर्भवती महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई.

दादरी में गर्भवती महिला की मौत
undefined

अस्पताल प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि पीजीआई में टेस्ट के नाम पर उनसे पैसे लिए गए हैं. हालांकि स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को गांव बिजना में मृतका के घर जाकर परिजनों का चेकअप किया और पूरे मामले की जानकारी ली.

स्वास्थ्य विभाग कितना अलर्ट?
लगातार स्वाइन फ्लू के केसों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा है. मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही जारी अलर्ट को लेकर विभाग द्वारा एहतियाती उपाय शुरू कर दिए गए हैं. विशेष टीमों द्वारा पोजिटिव मरीजों व उनके परिजनों को दवाइयां दी जा रही हैं.

चरखी दादरीः दादरी में स्वाईन फ्लू के चलते एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. सुविधाओं और जागरूकता के अभाव में चरखी दादरी जिले में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

अब तक 2 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक यहां 24 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक महीने के दौरान जिले में कुल चार लोगों की मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक दो मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की है. ताजा मामला दादरी से सामने आया है जहां रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन एक गर्भवती महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई.

दादरी में गर्भवती महिला की मौत
undefined

अस्पताल प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि पीजीआई में टेस्ट के नाम पर उनसे पैसे लिए गए हैं. हालांकि स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को गांव बिजना में मृतका के घर जाकर परिजनों का चेकअप किया और पूरे मामले की जानकारी ली.

स्वास्थ्य विभाग कितना अलर्ट?
लगातार स्वाइन फ्लू के केसों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा है. मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही जारी अलर्ट को लेकर विभाग द्वारा एहतियाती उपाय शुरू कर दिए गए हैं. विशेष टीमों द्वारा पोजिटिव मरीजों व उनके परिजनों को दवाइयां दी जा रही हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Wed 13 Feb, 2019, 17:35
Subject: थम नहीं रहा स्वाइन फ्लू का कहर, गर्भवती महिला की मौत : चरखी दादरी जिले में स्वाइन फ्लू के 24 पोजिटिव केसों की पुष्टि
To:


Download link 
https://we.tl/t-ic1gniv8xX  

थम नहीं रहा स्वाइन फ्लू का कहर, गर्भवती महिला की मौत
: चरखी दादरी जिले में स्वाइन फ्लू के 24 पोजिटिव केसों की पुष्टि
: जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से चार की हो चुकी है मौत
: स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ दो की पुष्टि की
प्रदीप साहू
चरखी दादरी। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। सुविधाओं व जागरूकता के अभाव में चरखी दादरी जिले में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन एक गर्भवती महिला की भी स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। अब तक जहां 24 मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं एक माह के दौरान जिले में कुल चार की मौत हुई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की गई है। लगातार स्वाइन फ्लू के केसों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा है। पहले से ही जारी अलर्ट को लेकर विभाग द्वारा एहतियाती उपाय शुरू कर दिए गए हैं। विशेष टीमों द्वारा पोजिटिव मरीजों व उनके परिजनों को दवाइयां दी जा रही हैं।
बता दें कि सूबे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के सारे प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा निर्देश दिए हुए हैं। इन अस्पतालों को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाने की अपील भी की जा रही है। दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का कहर थम नहीं रहा है। हर अंतराल बाद नए लोग इस बीमारी की चपेट आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन दादरी जिले के गांव बिजना निवासी मोनिका की मौत हो गई। मोनिका को कुछ रोज पूर्व दादरी के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। पीजीआई में उपचार के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर ही आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पीजीआई में टेस्ट के नाम पर उनसे पैसे लिए गए हैं। स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को गांव बिजना में मृतका के घर जाकर परिजनों का चैकअप किया और पूरे मामले की जानकारी ली। टीम द्वारा परिवार सदस्यों का दवाइयां भी दी गई। विभाग की मानें तो स्वाइन फ्लू से अब तक जिले में दो की मौत हो चुकी है। 
बाक्स:-
डिप्टी सिविल सर्जन डा. मुनेश ने बताया कि वायरस पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि गांव बिजना निवासी एक महिला की रोहतक पीजीआई में स्वाइन फ्लू के कारण मौत हुई है। उनके पास सूचना आते ही गांव में टीम पहुंची और परिजनों की जांच कर उनको दवाइयां दी गई हैं। डा. चंचल ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पीजीआई में टेस्ट के नाम पर पैसे लिए हैं। इस संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक सामने आए स्वाइन फ्लू के सभी संदिग्ध मामलों की जांच रोहतक पीजीआई में सैंपल भेजेंगे। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में पुष्टि की जा सकेगी।
विजवल:- 1
नागरिक अस्पताल, अस्पताल में बनाया स्पेशल वार्ड, स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच करते, दवाइयां देते, जांच करने पहुंची टीम, मृतका का फोटो, जानकारी लेते चिकित्सकों की टीम के कट शाटस
बाईट:- 2
हरिकिशन, मृतका के पति
बाईट:- 3
डा. मुनेश, डिप्टी सिविल सर्जन


--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.