ETV Bharat / state

चरखी दादरी में सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता, महिलाएं खुले में शौच के लिए मजबूर

एक तरफ प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने को प्रयासरत है. वहीं चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता (public toilets in Charkhi Dadri) है और यहां महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर है.

public toilets in Charkhi Dadri
हंसावास गांव में बने सार्वजनिक शौचालय की खस्ता हालत
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 5:06 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा सरकार प्रदेश को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी ओर बाढड़ा क्षेत्र के कई गांवों में बने सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता (public toilets in Charkhi Dadri) होने से महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. शौचालयों में न तो सुविधाएं हैं और न ही वो उपयोग लेने योग्य स्थिति में हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बने शौचालय सिर्फ शो पीस बनकर रह गए हैं. सार्वजनिक शौचालयों की खस्ता हालत से गुस्साए ग्रामीणों ने रोष जताते हुए अधिकारियों पर लापरवाही व भ्रष्टाचार करवाने के आरोप लगाए हैं.

बता दें कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करीब डेढ साल पहले सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया गया था. इनके निर्माण के बाद से ही देखरेख के अभाव में इनकी हालत खस्ता हो गई. गांव हंसावास कलां के बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालयों की हालत खराब होने को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया और अधिकारियों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत व सरकार की ओर से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था, लेकिन कोई देखभाल नहीं होने के कारण इन शौचालयों का बहुत ही बुरा हाल हो चुका है. शौचालयों के दरवाजे टूट चुके हैं, पानी के लिए बनाया गया ट्यूबवैल बंद हो चुका है.

ये भी पढ़ें- farm law repeal : लोक सभा में कृषि कानून निरस्त करने वाला बिल पारित

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार व अधिकारियों ने पैसे कमाने के लिए सुलभ शौचालय बनाए हैं. इनमें कोई सुविधा नहीं है और न ही देखरेख हो रही है. शौचालय के पास पड़े मल, गंदगी के ढ़ेर ने आस-पड़ोस के ग्रामीणों का जीना भी दूभर कर दिया है. इन शौचालयों में शौच करना तो दूर यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. जिस कारण महिलाओं और पुरुषों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. साथ ही ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चरखी दादरी: हरियाणा सरकार प्रदेश को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी ओर बाढड़ा क्षेत्र के कई गांवों में बने सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता (public toilets in Charkhi Dadri) होने से महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं. शौचालयों में न तो सुविधाएं हैं और न ही वो उपयोग लेने योग्य स्थिति में हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बने शौचालय सिर्फ शो पीस बनकर रह गए हैं. सार्वजनिक शौचालयों की खस्ता हालत से गुस्साए ग्रामीणों ने रोष जताते हुए अधिकारियों पर लापरवाही व भ्रष्टाचार करवाने के आरोप लगाए हैं.

बता दें कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करीब डेढ साल पहले सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया गया था. इनके निर्माण के बाद से ही देखरेख के अभाव में इनकी हालत खस्ता हो गई. गांव हंसावास कलां के बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालयों की हालत खराब होने को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया और अधिकारियों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत व सरकार की ओर से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था, लेकिन कोई देखभाल नहीं होने के कारण इन शौचालयों का बहुत ही बुरा हाल हो चुका है. शौचालयों के दरवाजे टूट चुके हैं, पानी के लिए बनाया गया ट्यूबवैल बंद हो चुका है.

ये भी पढ़ें- farm law repeal : लोक सभा में कृषि कानून निरस्त करने वाला बिल पारित

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार व अधिकारियों ने पैसे कमाने के लिए सुलभ शौचालय बनाए हैं. इनमें कोई सुविधा नहीं है और न ही देखरेख हो रही है. शौचालय के पास पड़े मल, गंदगी के ढ़ेर ने आस-पड़ोस के ग्रामीणों का जीना भी दूभर कर दिया है. इन शौचालयों में शौच करना तो दूर यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. जिस कारण महिलाओं और पुरुषों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. साथ ही ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 29, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.