ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: चरखी दादरी में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत चरखी दादरी में डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देकर पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना किया, लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई है.

कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देते अधिकारी
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 3:26 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए चरखी दादरी जिले में डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी की दिशा-निर्देश अनुसार कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन देने से पूर्व, मशीन चलाना से लेकर व खराब होने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी को सूचना देकर दूसरी मशीन को सुचारू रूप से चलने के लिए प्रशिक्षण देकर पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना किया गया.

कुल मतदाता
चरखी-दादरी में की दोनों विधानसभाओं में 3 लाख 81 हजार 862 मतदाता हैं, दादरी विधानसभा में 1 लाख 93 हजार 899 और बाढड़ा विधानसभा में 1 लाख 87 हजार 862 मतदाता हैं.
जिले में सर्विस वोटरों की संख्या 8137 है, जिसमें 7920 पुरूष व 217 महिला शामिल हैं.

चरखी दादरी में 471 बूथों पर होगा मतदान

मतदान केंद्र
दादरी विधानसभा में 139 भवनों में 232 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं विधानसभा सीट बाढड़ा में 167 स्थानों पर 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में कुल 471 मतदान केंद्र बनाए गए है.

किसी भी प्रलोभन में ना आएं मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं को अपील की है कि मतदाता किसी भी प्रकार के लोभ में आकर या किसी के दबाव में आकर वोट न करें और प्रत्येक मतदाता अपना वोट जरूर डालें और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करें.

दादरी विधानसभा सीट

दादरी सीट से बीजेपी ने रेसलर बबीता फोगाट को उतारकर इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया है. जबकि इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान, जेजेपी से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान मैदान में उतरे हैं. इनेलो ने अपने मौजूदा विधायक राजदीप पर ही दांव लगाया है.

बाढड़ा विधानसभा सीट

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो राज घराने मैदान में आने से हॉट सीट बन गई है. यहां से पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम देवीलाल की बहू नैना चौटाला जेजेपी से मैदान में हैं तो बीजेपी ने पहली बार जीतकर आए विधायक सुखविंद्र मांढी पर फिर से दांव खेला है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ 57 हजार पुलिस कर्मी तैनात

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए चरखी दादरी जिले में डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी की दिशा-निर्देश अनुसार कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन देने से पूर्व, मशीन चलाना से लेकर व खराब होने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी को सूचना देकर दूसरी मशीन को सुचारू रूप से चलने के लिए प्रशिक्षण देकर पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना किया गया.

कुल मतदाता
चरखी-दादरी में की दोनों विधानसभाओं में 3 लाख 81 हजार 862 मतदाता हैं, दादरी विधानसभा में 1 लाख 93 हजार 899 और बाढड़ा विधानसभा में 1 लाख 87 हजार 862 मतदाता हैं.
जिले में सर्विस वोटरों की संख्या 8137 है, जिसमें 7920 पुरूष व 217 महिला शामिल हैं.

चरखी दादरी में 471 बूथों पर होगा मतदान

मतदान केंद्र
दादरी विधानसभा में 139 भवनों में 232 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं विधानसभा सीट बाढड़ा में 167 स्थानों पर 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में कुल 471 मतदान केंद्र बनाए गए है.

किसी भी प्रलोभन में ना आएं मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं को अपील की है कि मतदाता किसी भी प्रकार के लोभ में आकर या किसी के दबाव में आकर वोट न करें और प्रत्येक मतदाता अपना वोट जरूर डालें और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करें.

दादरी विधानसभा सीट

दादरी सीट से बीजेपी ने रेसलर बबीता फोगाट को उतारकर इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया है. जबकि इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान, जेजेपी से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान मैदान में उतरे हैं. इनेलो ने अपने मौजूदा विधायक राजदीप पर ही दांव लगाया है.

बाढड़ा विधानसभा सीट

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो राज घराने मैदान में आने से हॉट सीट बन गई है. यहां से पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम देवीलाल की बहू नैना चौटाला जेजेपी से मैदान में हैं तो बीजेपी ने पहली बार जीतकर आए विधायक सुखविंद्र मांढी पर फिर से दांव खेला है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ 57 हजार पुलिस कर्मी तैनात

Intro:दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 बूथों पर होगा मतदान
: शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा चाक-चौबंध रहेगी
: बाढड़ा व दादरी में 3 लाख 81 हजार 862 मतदाता डालेंगे वोट
चरखी दादरी। शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन सख्ती के मूढ में है। मतदान के लिए दादरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में 471 मतदान केन्द्रों पर 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। दादरी जिल की दो विधानसभा सीटों पर 3 लाख 81 हजार 862 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें से दादरी विधानसभा में 1 लाख 93 हजार 899 और बाढडा विधानसभा में 1 लाख 87 हजार 862 मतदाता हैं। जिला में सर्विस वोटरों की संख्या 8137 है, जिनमें 217 महिला व 7920 पुरूष हैं।Body:डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में दादरी के जनता कालेज परिसर में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन व वीवीपैट बांटे और उचित दिशा निर्देश जारी किए। जिला के कुल 381761 मतदाताओं में से 205825 पुरूष व 175936 महिला मतदाता हैं। बाढड़ा विधानसभा में सर्विस वोटरों की संख्या 4069 व दादरी विधानसभा मेंं 4068 सर्विस मतदाता हैं। जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 306 स्थानों पर भवनों में कुल 471 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 167 स्थानों पर 239 मतदान केन्द्र और 139 स्थानों भवनों में 232 मतदान केन्द्र दादरी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं को अपील की है कि प्रत्येक मतदाता अपना वोट जरूर डालें और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करें।
विजवल:- 1
चुनाव तैयारियों को लेकर पहुंचते कर्मचारी व ईवीएम मशीन बांटने से पूर्व दिशा-निर्देश देते अधिकारियों के कट शाटस
बाईट:- 2
धर्मवीर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.