चरखी दादरी: हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में (Haryana Panchayat Election Second Phase) चरखी दादरी के चारों ब्लॉकों में 9 नवम्बर को 439 बूथों पर जिला परिषद व पंचायम समिति के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और चुनावी सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. इससे पहले चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मियों को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गई ताकि चुनाव के दौरान कोई दिक्कत न आए.
चुनाव अधिकारियों और ऑब्जर्वर ने पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष मतदान का संकल्प दिलाया. बता दें कि दादरी जिले के चार खंड दादरी, बाढड़ा, बौंद, झोझू के कुल गांवों में 439 बूथ बनाए गए हैं. जिला परिषद के 11 वार्डों व पंचायत समिति के 88 वार्डों पर 9 नवम्बर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. जिले के 3 लाख 43 हजार 176 मतदाता चुनाव में अपना मतदान करेंगे.
प्रशासन द्वारा मतदान को निष्पक्ष कराने के लिए व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं. पंचायत चुनाव में कुल 439 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 69 संवेदनशील और 103 अति संवेदनशीन बूथ शामिल हैं. प्रशासन द्वारा सभी बूथों के लिए 522 पोलिंग पार्टियां नियुक्त करते हुए उन्हें ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया. एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन के पुख्ता व व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सभी ब्लॉक में टीमों को चुनाव सामग्री उपलब्ध करवा दी है. चुनाव सामग्री देने से पहले उनकी ट्रेनिंग करवाई गई है.