चरखी दादरी: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में कई लोग बेवजह ही घर से निकल कर सड़कों पर घूम रहे हैं.
वहीं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस प्रशासन भी सख्त दिखाई दे रहा है और कई जगहों पर नाकेबंदी कर लोगों के चालान किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से 20 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जो लॉकडाउन के दौरान पूरी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. बावजूद इसके लोग हैं कि मानते नहीं और एडवाइजरी को धत्ता बताते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस का अमानवीय चेहरा! रेहड़ी की परमिशन होने के बाद भी बुजुर्ग को जड़े थप्पड़, डंडे से भी मारने का आरोप
वहीं दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान सड़कों पर उतरे और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों को बताया कि जो सुविधा अस्पताल में होनी चाहिए, फिलहाल वो नहीं है. जिले के एकमात्र नागरिक अस्पताल में वेंटिलेटर तो हैं लेकिन उसे कोई चलाने वाला नहीं है, साथ ही ऑक्सीजन की भी काफी कमी है.
ये भी पढ़ें: सख्ती के बावजूद नहीं सुधरे सोनीपत के हालात, लॉकडाउन में अब भी शटर के नीचे से बिक रही शराब
बता दें कि बुधवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है और ऐसे में शहर की जनता से घरों में रहने की अपील की गई है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें ना तो पुलिस प्रशासन का डर है और ना ही कोरोना का. एब ऐसे में पुलिस ने नाकेबंदी कर बाहर घूमने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है.