चरखी दादरी: फोगाट खाप 19 की कार्यकारिणी ने दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और मुकदमे के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही निंदा प्रस्ताव पास करते हुए सरकार से तुरंत प्रभाव से उच्चस्तरीय जांच करवाने और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की.
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि सरकार ने तीन अध्यादेश लाकर किसान वर्ग के साथ-साथ आढ़ती और मजदूर वर्ग के हितों पर कुठराघात किया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए किसानों पर लाठीचार्ज और मुकदमे दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया.
बलवंत नंबरदार ने कहा कि अगर सरकार ने अध्यादेश वापस नहीं लिए और किसानों पर दर्ज मुकदमे खारिज नहीं किए तो फोगाट खाप किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए. आंदोलन में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि खाप का निर्णय है कि अगर जरूरत पड़ी तो फोगाट खाप किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार