चरखी दादर: ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई जांच के लिए सीएम को सिफारिश पत्र लिखने वाले कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पलट गए हैं. धनखड़ ने कहा कि ओवरलोडिंग मामले की जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत ही नहीं है. अगर सरकार एसआईटी से जांच करवा रही है तो सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है.
धनखड़ ने कहा कि विपक्षी कभी संतुष्ट नहीं होते इसलिए उच्च स्तर की मांग करते रहते हैं. हम भी जब विपक्ष में थे तो ऐसा करते थे. मीडिया से रूबरू होते हुए धनखड़ ने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से जांच करवाई जा रही है, निश्चित रूप से दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
धनखड़ ने ये भी माना की ओवरलोडिंग पर अभी अंकुश नहीं लग पाया है. आरटीए विभाग में रिक्त पद होने के चलते ऐसी समस्याएं आ रही हैं.