ETV Bharat / state

हार के बाद झोली फैलाकर पैसे मांगने को तैयार ओपी चौटाला - इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला

ओपी चौटाला ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में आर्थिक तंगी से दूर करने के लिए झोली उठाकर पैसे मांगने की बात कही.

ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 8:24 PM IST

चरखी दादरी: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान चौटाला ने कार्यकर्ताओं से अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के चयन की अपील की. चौटाला ने कहा कि जनता के द्वारा भेजी गई लिस्ट के आधार पर पार्टी चुनाव में टिकट देगी.

ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो

साथ ही चौटाला ने कहा कि आजकल चुनाव बहुत महंगे हो गए हैं. चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसे लगते हैं. उम्मीदवार अगर गरीब है. उसके पास पैसे नहीं है. उम्मीदवार पार्टी के प्रति वफादार और जिताऊ है तो वो उम्मीदवार के लिए झोली फैलाकर पैसे मांगेंगे लेकिन उसको चुनाव लड़वाएंगे.

चरखी दादरी: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान चौटाला ने कार्यकर्ताओं से अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के चयन की अपील की. चौटाला ने कहा कि जनता के द्वारा भेजी गई लिस्ट के आधार पर पार्टी चुनाव में टिकट देगी.

ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो

साथ ही चौटाला ने कहा कि आजकल चुनाव बहुत महंगे हो गए हैं. चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसे लगते हैं. उम्मीदवार अगर गरीब है. उसके पास पैसे नहीं है. उम्मीदवार पार्टी के प्रति वफादार और जिताऊ है तो वो उम्मीदवार के लिए झोली फैलाकर पैसे मांगेंगे लेकिन उसको चुनाव लड़वाएंगे.



---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Sun 2 Jun, 2019
Subject: सरकार बनते ही कार्यकत्र्ताओं का आर्थिक संकट सरकार के खजाने से पूरा करेंगे : चौटाला
To:


 
सरकार बनते ही कार्यकत्र्ताओं का आर्थिक संकट सरकार के खजाने से पूरा करेंगे : चौटाला
: विस के लिए कार्यकत्र्ता मिलकर प्रत्याशी दें, पैसे की कमी होगी तो भी पूरी करेंगे
: पीएम मोदी को हिटलर की उपाधी दी, आवारा पशु खट्टर है उसी तरह के खट्टर हैं सीएम
: भाजपा को सरकार चलानी नहीं आती, अधिकारी मानते नहीं
: विस चुनाव में गठबंधन करने का इशारा, अन्य दलों से भेदभाव नहीं मिलकर सरकार बनाएंगे
: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने दादरी में पार्टी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया
चरखी दादरी। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि दूसरे दलों के साथ उनका भेदभाव नहीं है। विधानसभा चुनाव में अच्छे लोग उनके साथ मिलें तो निश्चित तौर पर इनेलो की सरकार बनेगी। इनेलो की सरकार बनते ही कार्यकत्र्ताओं का आर्थिक संकट सरकारी खजाने से भरपाई करेंगे। सरकार बनाने के लिए कार्यकत्र्ता ही प्रत्याशी दें, अगर गरीब प्रत्याशी है तो झोली फैलाकर पैसे एकत्रित करके जीत दिलवाएंगे। जनता ने भुलकर भाजपा को वोट दी हैं। यहीं कारण है कि इस समय केंद्र व प्रदेश की सरकार नकारा साबित हो रही है।
ओमप्रकाश चौटाला चरखी दादरी में पार्टी कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। चौटाला ने पीएम नरेंद्र मोदी को हिटलर की उपाधी देते हुए कहा कि अंग्रेजों के समय भी देश में ऐसे हालात नहीं थे। इस समय देश में हिटलर से भी ज्यादा तानाशाही चलाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को विधानसभा जीतने के गुर दिए और कहा कि नाराज व दूसरे दलों के अच्छे लोगों को पार्टी से जोड़ें। चुनाव के दौरान वे जनता के बीच रहेंगे और मेहनत के बूते सरकार बनाकर दिखाएंगे। क्योंकि इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने 15 वर्ष का बनवास काटा है, अब सरकार बनेेगी तो कार्यकत्र्ताओं की भी पूरी कसर काढ देंगे। चौटाला ने कहा कि सीएम खट्टर आवारा पशुओं के समान खट्टर ही रहेंगे। क्योंकि इनको सरकार चलानी ही नहीं आती। अगर सीएम खट्टर को उनकी बात बुरी लगी तो लगने दें, जो सही है वो बोला है। बोले कि विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार जरूर बनेगी, इसके लिए कार्यकत्र्ताओं को पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाति व धर्म के नाम पर लोगों के बीच भाईचारे का बंटवारा किया है। इस बार विधानसभा में जनता भाजपा को चलता करेगी। चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार के दौरान जो दुखी व जरूरतमंद लाग थे, सरकार ने उनके घर जाकर उनका समाधान किया। जबकि भाजपा की सरकार में अधिकारी मानते नहीं हैं, भाजपा के सरकार चलाने के बस बात नहीं है। क्योंकि भाजपा ने चार साल से अपने घोषणा पत्र को हाथ तक नहीं लगाया। अब कार्यकत्र्ताओं को हौसला नहीं हारना, मेहनत करें और इनेलो की सरकार बनाने में सहयोग करें। सरकार बनते ही सबके वारे-न्यारे कर देंगे।
विजवल:- 1
कार्यकत्र्ता मीटिंग में पहुंचते ओपी चौटाला, मंच पर बैठे नेता, उपस्थित भीड़ व संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
ओमप्रकाश चौटाला, इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम
--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 





Last Updated : Jun 2, 2019, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.