ETV Bharat / state

पॉलिथीन में लपेट पांच माह का भ्रूण झाड़ियों में फेंका

गांव गासनी में जोहड़ के किनारे पड़े भ्रूण को कुत्तों मे नोचा. सूचना मिलने पर गांव में सनसनी का माहौल पसर गया है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया है.

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 3:32 PM IST

चरखी दादरी नवजात भ्रूण

चरखी दादरी: गांव कासनी में मानवता एक शर्मसार हुई. गांव में जोहड़ किनारे झाडिय़ों में सुबह कुत्ते एक पोलिथीन को फाड़ रहे थे. इसी दौरान पोलिथीन से नवजात शिशु का भ्रूण निकला देखा तो लोगों ने घटना की जानकारी बौंदकलां पुलिस थाने को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी.

चरखी दादरी नवजात भ्रूण
undefined


नवजात शिशु का भ्रूण मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जांच टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. चौकीदार महेंद्र सिंह ने बताया सुबह घूमने जाने वाले लोगों ने उन्हें झाडिय़ों में भ्रूण के पड़े होने की सूचना दी. जिस पर उसने सूचना गांव के सरपंच इन्द्रवेश सिंह को दी. सरपंच इंद्रवेश ने कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नही है. जानकारी के लिए पूरे गांव में पूछताछ की जाएगी और जिसने भी भ्रूण को फैंका है उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस काम में गांव के लोग पुलिस का पुलिस को सहयोग करेगें.


पुलिस जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि फेंका गया भ्रूण करीब 4 या 5 माह का है. फिलहाल यह नहीं पता कि भ्रूण किसके द्वारा फेंका गया है. पोस्टमार्डम के बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी. जल्द ही पुलिस मामले को निपटा देगी.

undefined

चरखी दादरी: गांव कासनी में मानवता एक शर्मसार हुई. गांव में जोहड़ किनारे झाडिय़ों में सुबह कुत्ते एक पोलिथीन को फाड़ रहे थे. इसी दौरान पोलिथीन से नवजात शिशु का भ्रूण निकला देखा तो लोगों ने घटना की जानकारी बौंदकलां पुलिस थाने को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी.

चरखी दादरी नवजात भ्रूण
undefined


नवजात शिशु का भ्रूण मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जांच टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. चौकीदार महेंद्र सिंह ने बताया सुबह घूमने जाने वाले लोगों ने उन्हें झाडिय़ों में भ्रूण के पड़े होने की सूचना दी. जिस पर उसने सूचना गांव के सरपंच इन्द्रवेश सिंह को दी. सरपंच इंद्रवेश ने कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नही है. जानकारी के लिए पूरे गांव में पूछताछ की जाएगी और जिसने भी भ्रूण को फैंका है उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस काम में गांव के लोग पुलिस का पुलिस को सहयोग करेगें.


पुलिस जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि फेंका गया भ्रूण करीब 4 या 5 माह का है. फिलहाल यह नहीं पता कि भ्रूण किसके द्वारा फेंका गया है. पोस्टमार्डम के बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी. जल्द ही पुलिस मामले को निपटा देगी.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Thu 7 Feb, 2019, 12:44
Subject: दादरी में मानवता हुई शर्मसार, पांच माह का भ्रूण झाडिय़ों में फेंका
To:


Download link 
https://we.tl/t-OoMA3YmyqV  

दादरी में मानवता हुई शर्मसार, पांच माह का भ्रूण झाडिय़ों में फेंका
: पोलिथीन में लपेट कर फेंका गया था भ्रूण पुलिस जांच में जुटी
चरखी दादरी। जिले के गांव कासनी में मानवता एक शर्मसार हुई है। गांव में जोहड़ किनारे झाडिय़ों में आज सुबह कुत्ते एक पोलिथीन को फाड़ रहे थे। इसी दौरान पोलिथीन से नवजात शिशु का भ्रूण निकला देखा तो लोगों ने घटना की जानकारी बौंदकलां पुलिस थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। 
गांव कासनी में सुबह नवजात शिशु का भू्रण मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस व जांच टीम ने भू्रण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। चौकीदार महेंद्र सिंह ने बताया सुबह घूमने जाने वाले लोगों ने उन्हें झाडिय़ों में भ्रूण के पड़े होने की सूचना दी। जिस पर उसने सूचना गांव के सरपंच इन्द्रवेश सिंह को दी। सरपंच इंद्रवेश ने कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नही है, जानकारी के लिए पूरे गांव में पूछताछ की जाएगी और जिसने भी भ्रूण को फैंका है उसमें पुलिस को सहयोग करेगें। 
पुलिस जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि फेंका गया भ्रूण करीब 4 या 5 माह का है। फिलहाल यह नहीं पता कि भ्रूण किसके द्वारा फेंका गया है।। आसपास के क्षेत्रों में नवजात के भ्रूण मिलने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। आज मिले भ्रूण को जिस तरह से पैक किया गया था, उससे प्रतीत होता है कि प्रसव किसी अस्पताल में हुआ था। आखिर क्या था इसका कसूर, पहले जननी ने फिर जानवरों ने नोचा। मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई। 
विजवल:- 1
गांव का गौरव पट्ट, झाडिय़ों में मिला भू्रण, मौके पर ग्रामीण की भीड़, जांच करने पहुंची पुलिस टीम, भू्रण की जांच करते व गाड़ी में रखवाते पुलिस के कट शाटस
बाईट:- 2
महेंद्र सिंह, चौकीदार
बाईट:- 3
इन्द्रवेश, सरपंच
बाईट:- 4
राजेंद्र सिंह, पुलिस जांच अधिकारी

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.