ETV Bharat / state

दिव्यांग खिलाड़ी की गुहार, 'तीरंदाजी कम्पाउंड दिला दो साहब, ओलंपिक में गोल्ड लाऊंगा'

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:37 PM IST

नेशनल लेवल के दिव्यांग तीरंदाज खिलाड़ी संदीप कुमार ने सरकार से गुहार लगाई है कि अगर सरकार उनके लिए तीरंदाजी कम्पाउंड की सुविधा और कोच मुहैया करवा दें तो वह पैरा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतकर लाएंगे.

para archer Sandeep Kumar haryana
para archer Sandeep Kumar haryana

चरखी दादरी: देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने के जुनून के साथ दिव्यांग संदीप तीरंदाजी का जुगाड़ बनाकर मेहनत कर रहा है. ना ही खेल का उचित सामान और ना ही कोच, पेंशन में मिलने वाली राशि से ही कुछ जुगाड़ बनाकर गांव के स्टेडियम में तैयारियां कर रहा है.

आर्थिक हालात सही नहीं होने पर तीरंदाजी कम्पाउंड की मांग को लेकर संदीप ने विधायक से लेकर मंत्री तक को गुहार लगाई है. कहीं से भी कुछ मदद ना मिलने के बाद अब सीएम को पत्र लिखकर खेल सामग्री की गुहार लगाई है. संदीप की मांग है कि उसे तीरंदाजी कम्पाउंड मिल जाए तो वह ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाकर दिखा देगा.

नेशनल लेवल के दिव्यांग तीरंदाज खिलाड़ी संदीप कुमार ने सरकार से गुहार लगाई है.

दिव्यांग खिलाड़ी संदीप कुमार को तीरंदाजी का जुनून

दरअसल, दादरी जिले के गांव मांढी हरिया निवासी दिव्यांग खिलाड़ी संदीप कुमार को तीरंदाजी का इतना जुनून है कि वह जुगाड़ के सहारे खेल की तैयारी में जुटा है. गांव के बाहर बने स्टेडियम में सुविधाओं की कमी के बावजूद भी लकड़ी के पोल बनाए, बोरी में पराल भरकर टारगेट बना लिया और दिनभर 8 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा है. संदीप स्टेट व नेशनल स्तर पर तीरंदाजी में अपना जौहर दिखा चुका है और कई मेडल भी अपने नाम किए हैं.

राज्य व नेशनल स्तर पर पैरा तीरंदाजी का जौहर दिखाने वाले दिव्यांग संदीप कुमार ने सांसद, विधायक और मंत्रियों के चक्कर काटने के बाद अब मुख्यमंत्री से खेल सामग्री के लिए गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री को एक खत में संदीप ने लिखा है कि अत्यंत गरीब और दिव्यांग होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी के लिए उसे मौका तो मिला, लेकिन दूसरों की खेल सामग्री से खेलना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

तीरंदाजी कम्पाउंड के लिए 3.50 लाख रु की जरूरत
अभ्यास से वंचित संदीप का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन तीरंदाजी के लिए जो सामग्री इस्तेमाल की जाती है वह उसके न होने से अभ्यास से वंचित है. उसे तीरंदाजी कम्पाउंड खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की आवश्यकता है, लेकिन अब तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है. संदीप का कहना है कि तीरंदाजी कम्पाउंड के लिए मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी, लेकिन निराशा हासिल हुई.

जुगाड़ बनाकर कर रहा है तैयारी, गोल्ड जीतने का है जुनून
दिव्यांग संदीप कुमार ने बताया कि घर की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण जुगाड़ बनाकर तीरंदाजी की तैयारी कर रहा हूं. पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने का जुनून है और किसी भी तरह मेडल जीतकर लाउंगा. लेकिन सरकार से सहायता नहीं मिल पा रही है. फिर भी अपने दम पर आगे बढ़ते हुए मेडल जीतने की तैयारी कर रहा हूं.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

कोच व खेल सामग्री नहीं, मुख्यालय को भेजा पत्र
जिला खेल अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी द्वारा उनके पास खेल सामग्री दिलाने व कोच को लेकर पत्र लिखा गया है. विभाग के पास यहां ना कोच है और ना ही खेल सामग्री. खिलाड़ी के पत्र को मुख्यालय को भेज दिया है. अब मुख्यालय द्वारा ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

चरखी दादरी: देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने के जुनून के साथ दिव्यांग संदीप तीरंदाजी का जुगाड़ बनाकर मेहनत कर रहा है. ना ही खेल का उचित सामान और ना ही कोच, पेंशन में मिलने वाली राशि से ही कुछ जुगाड़ बनाकर गांव के स्टेडियम में तैयारियां कर रहा है.

आर्थिक हालात सही नहीं होने पर तीरंदाजी कम्पाउंड की मांग को लेकर संदीप ने विधायक से लेकर मंत्री तक को गुहार लगाई है. कहीं से भी कुछ मदद ना मिलने के बाद अब सीएम को पत्र लिखकर खेल सामग्री की गुहार लगाई है. संदीप की मांग है कि उसे तीरंदाजी कम्पाउंड मिल जाए तो वह ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाकर दिखा देगा.

नेशनल लेवल के दिव्यांग तीरंदाज खिलाड़ी संदीप कुमार ने सरकार से गुहार लगाई है.

दिव्यांग खिलाड़ी संदीप कुमार को तीरंदाजी का जुनून

दरअसल, दादरी जिले के गांव मांढी हरिया निवासी दिव्यांग खिलाड़ी संदीप कुमार को तीरंदाजी का इतना जुनून है कि वह जुगाड़ के सहारे खेल की तैयारी में जुटा है. गांव के बाहर बने स्टेडियम में सुविधाओं की कमी के बावजूद भी लकड़ी के पोल बनाए, बोरी में पराल भरकर टारगेट बना लिया और दिनभर 8 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा है. संदीप स्टेट व नेशनल स्तर पर तीरंदाजी में अपना जौहर दिखा चुका है और कई मेडल भी अपने नाम किए हैं.

राज्य व नेशनल स्तर पर पैरा तीरंदाजी का जौहर दिखाने वाले दिव्यांग संदीप कुमार ने सांसद, विधायक और मंत्रियों के चक्कर काटने के बाद अब मुख्यमंत्री से खेल सामग्री के लिए गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री को एक खत में संदीप ने लिखा है कि अत्यंत गरीब और दिव्यांग होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी के लिए उसे मौका तो मिला, लेकिन दूसरों की खेल सामग्री से खेलना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम

तीरंदाजी कम्पाउंड के लिए 3.50 लाख रु की जरूरत
अभ्यास से वंचित संदीप का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन तीरंदाजी के लिए जो सामग्री इस्तेमाल की जाती है वह उसके न होने से अभ्यास से वंचित है. उसे तीरंदाजी कम्पाउंड खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की आवश्यकता है, लेकिन अब तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है. संदीप का कहना है कि तीरंदाजी कम्पाउंड के लिए मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी, लेकिन निराशा हासिल हुई.

जुगाड़ बनाकर कर रहा है तैयारी, गोल्ड जीतने का है जुनून
दिव्यांग संदीप कुमार ने बताया कि घर की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण जुगाड़ बनाकर तीरंदाजी की तैयारी कर रहा हूं. पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने का जुनून है और किसी भी तरह मेडल जीतकर लाउंगा. लेकिन सरकार से सहायता नहीं मिल पा रही है. फिर भी अपने दम पर आगे बढ़ते हुए मेडल जीतने की तैयारी कर रहा हूं.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

कोच व खेल सामग्री नहीं, मुख्यालय को भेजा पत्र
जिला खेल अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी द्वारा उनके पास खेल सामग्री दिलाने व कोच को लेकर पत्र लिखा गया है. विभाग के पास यहां ना कोच है और ना ही खेल सामग्री. खिलाड़ी के पत्र को मुख्यालय को भेज दिया है. अब मुख्यालय द्वारा ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:दिव्यांग खिलाड़ी की सरकार से गुहार:-
तीरंदाजी कम्पाउंड दिला दो साहब... ओलंपिक में गोल्ड ला दूंगा
: विधायक और मंत्रियों के चक्कर काटने के बाद अब सीएम से खेल सामग्री के लिए गुहार लगाई
: दिव्यांग पेंशन से खरीदा धनुष, जुगाड़ बनाकर गोल्ड मेडल जीतने का है जुनून
चरखी दादरी। देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने के जुनून के साथ दिव्यांग संदीप तीरंदाजी का जुगाड़ बनाकर मेहनत कर रहा है। ना ही खेल का उचित सामान और ना ही कोच। पेंशन में मिलने वाली राशि से ही कुछ जुगाड़ बनाकर गांव के स्टेडियम में तैयारियां कर रहा है। आर्थिक हालत सही नहीं होने पर तीरंदाजी कम्पाउंड की मांग को लेक विधायक से मंत्री तक गुहार लगा चुका है। अब सीएम को पत्र लिखकर खेल सामग्री की गुहार लगाई है। संदीप की मांग है कि उसे तीरंदाजी कम्पाउंड दिला दो, ओलंपिक में देश के लिए गोल्उ लाकर दिखा देगा।Body:दरअसल दादरी जिला का गांव मांढी हरिया निवासी दिव्यांग खिलाड़ी संदीप कुमार को तीरंदाजी का इतना जुनून है कि वह जुगाड़ के सहारे खेल की तैयारी में जुटा है। गांव के बाहर बने स्टेडियम में सुविधाओं की कमी के बावजूद भी लकड़ी के पोल बनाए, बोरी में पराल भरकर टारगेट बना लिया और दिनभर 8 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा है। संदीप स्टेट व नेशनल स्तर पर तीरंदाजी में अपना जौहर दिखा चुका है और कई मेडल भी अपने नाम किए हैं।
राज्य व नेशनल स्तर पर पैरा तीरंदाजी का जौहर दिखाने वाले दिव्यांग संदीप कुमार ने सांसद, विधायक और मंत्रियों के चक्कर काटने के बाद अब मुख्यमंत्री से खेल सामग्री के लिए गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को एक खत में संदीप ने लिखा है कि अत्यंत गरीब और दिव्यांग होने के बावजूद र्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी के लिए उसे मौका तो मिला, लेकिन दूसरों की खेल सामग्री से खेलना पड़ा था। अभ्यास से वंचित संदीप का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए सतत अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन तीरंदाजी के लिए जो सामग्री इस्तेमाल की जाती है उसके न होने से अभ्यास से वंचित है। उसे तीरंदाजी कम्पाउंड खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की आवश्यकता है, लेकिन अब तक आश्वासन के कुछ नहीं मिला है। संदीप का कहना है कि तीरंदाजी कम्पाउंड के लिए मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी, लेकिन निराशा हासिल हुई।Conclusion:बाक्स:-
अभी जुगाड़ बनाकर कर रहा है तैयारी, गोल्ड जीतने का है जुनून
दिव्यांग संदीप कुमार ने बताया कि घर की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण जुगाड़ बनाकर तीरंदाजी की तैयारी कर रहा हूं। पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने का जुनून है और किसी भी तरह मेडल जीकर लाउंगा। लेकिन सरकार से सहायता नहीं मिल पा रहा है। फिर भी अपने दम पर आगे बढते हुए मेडल की तैयारी कर रहा हूं।
बाक्स:-
तीरंदाजी का कोच व खेल सामग्री नहीं, मुख्यालय को भेजा पत्र
जिला खेल अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी द्वारा उनके पास खेल सामग्री दिलाने व कोच को लेकर पत्र लिखा है। विभाग के पास यहां ना कोच है और ना ही खेल सामग्री। खिलाड़ी के पत्र को मुख्यालय को भेज दिया है। अब मुख्यालय द्वारा ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट:-
संदीप कुमार, दिव्यांग खिलाड़ी
बाईट:-
सुरेश कुमार, जिला खेल अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.