ETV Bharat / state

नैना चौटाला ने लगाया जनता दरबार, बोलीं- सबका होगा समाधान - naina chautala janta darbar

नैना चौटाला ने गुरुवार को जनता दरबार लगाया. इस दौरान उनके पास कई तरह की समस्याएं आईं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारियों से नरमी से काम लिया जाएगा.

Naina Chautala
Naina Chautala
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 5:49 PM IST

चरखी दादरी: गुरुवार को दादरी रेस्ट हाऊस में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश जारी किए. जनता दरबार में सबसे अधिक समस्या पेयजल की रही.

ग्रामीण और शहर में पेयजल को लेकर दर्जनभर समस्याएं थी. कई गांवों में पिछले लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा, तो कुछ गांवों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. इसके अलावा शहर में सीवरेज मेन हॉल ओवरफलों और कंडम पड़े ढक्कन की शिकायत भी थी.

नैना चौटाला ने लगाया जनता दरबार, देखें वीडियो

विधायक नैना चौटाला ने 152 डी ग्रीन कॉरिडोर मामले में पिछले 9 महीने से धरने पर बैठे किसानों को बताया कि ये मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत के संज्ञान में है. इस मामले में 7 दिसंबर को बैठक है, जिसमें किसानों से बातचीत कर समाधान किया जाएगा. बैठक में फैसला किसानों की सर्वसहमति से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अगले 6 महीने में शुरू होगा डायल 100 - गृहमंत्री अनिल विज

'नरमी से करवाया जाएगा अधिकारियों से काम'
जनता दरबार के दौरान नैना चौटाला ने कहा की वो अधिकारियों को धमका कर काम नहीं सकती हैं. विभागीय अधिकारियों के साथ सोफ्ट रहकर सारे काम करवाएं जा सकते हैं.

11 दिसंबर नैना चौटाला का दौरा
जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बताया कि 11 दिसंबर को बाढड़ा के तीन गांवों को दौरा किया जाएगा. इसमें काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली सरदार और गोपी शामिल है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शुक्रवार को तीनों गांव में बनी समस्याओं जायजा लें. गोपी गांव से सीएचसी का मामला सामने आया है, इसका भी समाधान किया जाएगा.

'महिला सुरक्षा को लेकर तैयार की जाएगी योजनाएं'
जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बताया कि हाल ही में हैदाबाद में एक शर्मनाक घटना हुई है. पिछले कुछ सालों से हरियाणा में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके लिए सभी महिला विधायक मिलकर हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नई योजना तैयार करेंगे.

चरखी दादरी: गुरुवार को दादरी रेस्ट हाऊस में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश जारी किए. जनता दरबार में सबसे अधिक समस्या पेयजल की रही.

ग्रामीण और शहर में पेयजल को लेकर दर्जनभर समस्याएं थी. कई गांवों में पिछले लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा, तो कुछ गांवों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. इसके अलावा शहर में सीवरेज मेन हॉल ओवरफलों और कंडम पड़े ढक्कन की शिकायत भी थी.

नैना चौटाला ने लगाया जनता दरबार, देखें वीडियो

विधायक नैना चौटाला ने 152 डी ग्रीन कॉरिडोर मामले में पिछले 9 महीने से धरने पर बैठे किसानों को बताया कि ये मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत के संज्ञान में है. इस मामले में 7 दिसंबर को बैठक है, जिसमें किसानों से बातचीत कर समाधान किया जाएगा. बैठक में फैसला किसानों की सर्वसहमति से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अगले 6 महीने में शुरू होगा डायल 100 - गृहमंत्री अनिल विज

'नरमी से करवाया जाएगा अधिकारियों से काम'
जनता दरबार के दौरान नैना चौटाला ने कहा की वो अधिकारियों को धमका कर काम नहीं सकती हैं. विभागीय अधिकारियों के साथ सोफ्ट रहकर सारे काम करवाएं जा सकते हैं.

11 दिसंबर नैना चौटाला का दौरा
जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बताया कि 11 दिसंबर को बाढड़ा के तीन गांवों को दौरा किया जाएगा. इसमें काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली सरदार और गोपी शामिल है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शुक्रवार को तीनों गांव में बनी समस्याओं जायजा लें. गोपी गांव से सीएचसी का मामला सामने आया है, इसका भी समाधान किया जाएगा.

'महिला सुरक्षा को लेकर तैयार की जाएगी योजनाएं'
जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बताया कि हाल ही में हैदाबाद में एक शर्मनाक घटना हुई है. पिछले कुछ सालों से हरियाणा में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके लिए सभी महिला विधायक मिलकर हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नई योजना तैयार करेंगे.

Intro:बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगा सुनी लोगों की समस्याएं।
: अधिकारियों को धमका के काम नहीं करवा सकती, मुझको काम करवाना आता है: नैना चौटाला
: छोटी समस्याओं का मौके पर किया समाधान, बड़ी समस्या के लिए दुष्यंत है
: 152 डी ग्रीन कॉरिडोर में मामले में 7 को दुष्ंयत के साथ मीटिंग
चरखी दादरी। दादरी रेस्ट हाऊस में वीरवार को जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश जारी किए। वहीं महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री से बात नई योजनाएं तैयार की जाएगी। दिल्ली में होने वाले चुनाव मेें भाजपा व जजपा के गठबंधन को लेकर नैना चौटाला ने कहा की इसका फैसला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को करना है।
विधायक बनने के बाद जजपा नेत्री नैना चौटाला ने पहली बार रेस्ट हाऊस चरखी दादरी में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्याएं नैना चौटाला के सामने रखी। कुछेक समस्याओं को समाधान नैना चौटाला ने मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत कर समाधान कर दिया व अन्य समस्याओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में सबसे अधिक समस्या पेयजल की रही। ग्रामीण व शहर में पेयजल को लेकर दर्जनभर समस्याएं थी। कई गांवों में पिछले लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा तो कुछेक गांवों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इसके अलावा शहर में सीवरेज मेन हॉल ओवरफलों व कंडम पड़े ढक्कन की शिकायत भी थी। ग्रामीण व शहर में खुले नालों को बंद कराने के लिए भी नैना चौटाला को शिकायत दी गई।Body:ग्रीन कॉरिडोर का मामला डिप्टी सीएम के संज्ञान में
जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने 152 डी ग्रीन कोरिडोर में मामले में पिछले 9 माह से धरने पर बैठे किसानों को बताया कि यह मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत के संज्ञान में है। इस मामले में 7 दिसंबर को बैठक है। जिसमें किसानों से बातचीत कर समाधान किया जाएगा। बैठक में फैसला किसानों की सर्वसहमति से लिया जाएगा।
सोफ्ट होकर अधिकारियों से करवाया जा सकता है काम: नैना चौटाला
जनता दरबार के दौरान नैना चौटाला ने कहा की अधिकारियों को धमका कर काम नहीं सकती है। विभागीय अधिकारियों के साथ सोफ्ट रहकर कर सारे काम करवाएं जा सकते है।
अधिकारी करेंगे शुक्रवार को लेंगे जायजा, मेरा दोरा 11 को
जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने बताया कि 11 दिसंबर को बाढड़ा के तीन गांवों को दौरा किया जाएगा। इसमें काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली सरदार व गोपी शामिल है। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शुक्रवार को तीनों गांव में बनी समस्याओं जायजा लें। गोपी गांव सीएचसी का मामला सामने आया है। इसका भी समाधान किया जाएगा।
महिला सुरक्षा को लेकर तैयार की जाएगी योजनाएं
जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने बताया कि हाल ही में हैदाबाद में एक शर्मनाक घटना हुई है। पिछले कुछ सालों से हरियाणा में भी अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके लिए सभी महिला विधायक मिलकर हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज से मिलकर अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नई योजना तैयार करेंगे।
विजवल:-1
दादरी रेस्ट हाऊस, लोगों की जमा भीड़, लोगों की समस्या सुनते हुए नैना चौटाला के अन्य कट शाटस।
बाईट:-2
नैना चोटाला, विधायक बाढड़ा Conclusion:बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगा सुनी लोगों की समस्याएं।
: अधिकारियों को धमका के काम नहीं करवा सकती, मुझको काम करवाना आता है: नैना चौटाला
: छोटी समस्याओं का मौके पर किया समाधान, बड़ी समस्या के लिए दुष्यंत है
: 152 डी ग्रीन कॉरिडोर में मामले में 7 को दुष्ंयत के साथ मीटिंग
चरखी दादरी। दादरी रेस्ट हाऊस में वीरवार को जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश जारी किए। वहीं महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री से बात नई योजनाएं तैयार की जाएगी। दिल्ली में होने वाले चुनाव मेें भाजपा व जजपा के गठबंधन को लेकर नैना चौटाला ने कहा की इसका फैसला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को करना है।
विधायक बनने के बाद जजपा नेत्री नैना चौटाला ने पहली बार रेस्ट हाऊस चरखी दादरी में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्याएं नैना चौटाला के सामने रखी। कुछेक समस्याओं को समाधान नैना चौटाला ने मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत कर समाधान कर दिया व अन्य समस्याओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में सबसे अधिक समस्या पेयजल की रही। ग्रामीण व शहर में पेयजल को लेकर दर्जनभर समस्याएं थी। कई गांवों में पिछले लंबे समय से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा तो कुछेक गांवों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इसके अलावा शहर में सीवरेज मेन हॉल ओवरफलों व कंडम पड़े ढक्कन की शिकायत भी थी। ग्रामीण व शहर में खुले नालों को बंद कराने के लिए भी नैना चौटाला को शिकायत दी गई।
ग्रीन कॉरिडोर का मामला डिप्टी सीएम के संज्ञान में
जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने 152 डी ग्रीन कोरिडोर में मामले में पिछले 9 माह से धरने पर बैठे किसानों को बताया कि यह मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत के संज्ञान में है। इस मामले में 7 दिसंबर को बैठक है। जिसमें किसानों से बातचीत कर समाधान किया जाएगा। बैठक में फैसला किसानों की सर्वसहमति से लिया जाएगा।
सोफ्ट होकर अधिकारियों से करवाया जा सकता है काम: नैना चौटाला
जनता दरबार के दौरान नैना चौटाला ने कहा की अधिकारियों को धमका कर काम नहीं सकती है। विभागीय अधिकारियों के साथ सोफ्ट रहकर कर सारे काम करवाएं जा सकते है।
अधिकारी करेंगे शुक्रवार को लेंगे जायजा, मेरा दोरा 11 को
जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने बताया कि 11 दिसंबर को बाढड़ा के तीन गांवों को दौरा किया जाएगा। इसमें काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली सरदार व गोपी शामिल है। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शुक्रवार को तीनों गांव में बनी समस्याओं जायजा लें। गोपी गांव सीएचसी का मामला सामने आया है। इसका भी समाधान किया जाएगा।
महिला सुरक्षा को लेकर तैयार की जाएगी योजनाएं
जजपा नेत्री व विधायक नैना चौटाला ने बताया कि हाल ही में हैदाबाद में एक शर्मनाक घटना हुई है। पिछले कुछ सालों से हरियाणा में भी अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके लिए सभी महिला विधायक मिलकर हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज से मिलकर अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नई योजना तैयार करेंगे।
विजवल:-1
दादरी रेस्ट हाऊस, लोगों की जमा भीड़, लोगों की समस्या सुनते हुए नैना चौटाला के अन्य कट शाटस।
बाईट:-2
नैना चोटाला, विधायक बाढड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.