चरखी दादरी: डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. मामला गोविंदपुरा गांव का है. जहां बीती रात बारात में आए युवकों के बीच डीजे पर नाचने को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद कुछ युवकों ने 35 साल के प्रवीन की हत्या कर दी.
चरखी दादरी में डीजे पर नाचने पर विवाद
बता दें कि भिवानी जिले के टोडा ढाणी गांव से बीती रात चरखी दादरी जिले के गोविंदपुरा गांव में बारात आई थी. शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया, हालांकि मौके पर ही झगड़े को निपटा भी दिया गया. बाद में कुछ युवकों ने मृतक प्रवीण को गांव के बाहर रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
हमलावरों ने पहले की मारपीट फिर चढ़ा दी गाड़ी
हमले के बाद प्रवीण बेसुध होकर गली में पड़ा था. इस दौरान हमलावरों ने पिकअप गाड़ी प्रवीण के ऊपर चला दी और फरार हो गए. पिकअप गाड़ी चढ़ने से प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़िए: सोहना में दहेज के लिए महिला को घर से निकाला, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई
आरोपियों की तलाश के लिए 4 टीमें गठित
डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर चार युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा चुका है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा.