ETV Bharat / state

चरखी दादरी: शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

सरपंच जगबीर सिंह ने बताया कि गौरव पट्ट पर गांव की शान स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ियों, महान विभूतियों, दानवीरों के नाम उनकी उपलब्धि के साथ अंकित किए गए थे, जिसे अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:53 AM IST

चरखी दादरी: समसपुर गांव में रविवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव के बस स्टैंड के नजदीक स्थित गौरव पट्ट को तोड़ दिया. बता दें कि जिले में गौरव पट्ट तोड़ने की ये दूसरी घटना है. गांव में गौरव पट्ट तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने खासा रोष है. ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए अपमान बताते हुए सरपंच की अध्यक्षता में दादरी सदर थाना पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

सरपंच जगबीर सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से गांव के बस स्टैंड के पास मुख्य रास्ते पर करीब 5 महीने पहले ही गौरव पट्ट लगाया गया था. गौरव पट्ट पर गांव की शान स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ियों, महान विभूतियों, दानवीरों इत्यादि के नाम उनकी उपलब्धि के साथ अंकित किए गए थे.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

गांव समसपुर में गौरव पट्ट तोड़ने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जिले के गांव चांदवास में दिनदहाड़े गौरव पट्ट का पत्थर ही चोरी हो गया था. जिस बारे बाढड़ा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिले में गौरव पट्ट तोड़ने की दूसरी घटना सामने आई है. वहीं पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है.

चरखी दादरी: समसपुर गांव में रविवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव के बस स्टैंड के नजदीक स्थित गौरव पट्ट को तोड़ दिया. बता दें कि जिले में गौरव पट्ट तोड़ने की ये दूसरी घटना है. गांव में गौरव पट्ट तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने खासा रोष है. ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए अपमान बताते हुए सरपंच की अध्यक्षता में दादरी सदर थाना पुलिस में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

सरपंच जगबीर सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से गांव के बस स्टैंड के पास मुख्य रास्ते पर करीब 5 महीने पहले ही गौरव पट्ट लगाया गया था. गौरव पट्ट पर गांव की शान स्वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ियों, महान विभूतियों, दानवीरों इत्यादि के नाम उनकी उपलब्धि के साथ अंकित किए गए थे.

शरारती तत्वों ने तोड़ा गौरव पट्ट, गांव में रोष

गांव समसपुर में गौरव पट्ट तोड़ने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जिले के गांव चांदवास में दिनदहाड़े गौरव पट्ट का पत्थर ही चोरी हो गया था. जिस बारे बाढड़ा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिले में गौरव पट्ट तोड़ने की दूसरी घटना सामने आई है. वहीं पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है.

Intro:गांव की शान, शरारती तत्वों ने गौरव पट्ट को तोड़
: गांव समसपुर में गौरव पट्ट को तोडऩे की दूसरी घटना
चरखी दादरी। समसपुर गांव में रविवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव के बस स्टैंड के नजदीक स्थित गौरव पट्ट को तोड़ दिया। जिले में गौरव पट्ट तोडऩे की यह दूसरी घटना है। गांव में गौरव पट्ट तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने खासा रोष है। ग्रामीणों ने इसे गांव के लिए अपमान बताते हुए सरपंच की अध्यक्षता में दादरी सदर थाना पुलिस में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Body:गांव समसपुर में ग्रामीणों ने सुबह बस स्टैंड के समीप पंचायत विभाग द्वारा लगाए गए गांव की शान गौरव पट्ट टूटा देखा तो सरपंच को सूचित किया। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और गौरव पट्ट तोडऩे की घटना बारे रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि गौरव पट्ट गांव की शान है। इस शरारती तत्वों द्वारा तोडक़र अपमानित किया गया है। सरपंच जगबीर सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा गांव के बस स्टैंड के समीप मुख्य रास्ते पर करीब 5 माह पहले ही गौरव पट्ट लगाया गया था। गौरव पट्ट पर गांव की शान स्वतंत्रता सेनानी, खिलाडिय़ों, महान विभूतियों, दानवीरों इत्यादि के नाम उनकी उपलब्धि के साथ अंकित किए गए थे। किसी शरारती तत्वों द्वारा गौरव पट्ट को तोडक़र गांव की शान को अपमानित किया गया है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने इस संबंध में सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। Conclusion:गांव समसपुर में गौरव पट्ट तोडऩे की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी जिले के गांव चांदवास में दिनदहाड़े गौरव पट्ट का पत्थर ही चोरी हो गया था। जिस बारे बाढड़ा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिले में गौरव पट्ट तोडऩे की दूसरी घटना सामने आई है। पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है।
विजवल:- 1
गांव समसपुर का शान बोर्ड, टूटा हुआ गौरव पट्ट, रोष जताते ग्रामीण, पुलिस थाना व शिकायत दर्ज करवाने थाना पहुंचा सरपंच के कट शाटस
बाईट: 2
जगबीर सिंह, सरपंच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.