ETV Bharat / state

चरखी दादरी में बाजरा खरीद में रात के अंधेरे में किया जा रहा भारी गोलमाल - रात के अंधेरे में बाजरा खरीद चरखी दादरी

चरखी दादरी की अनाज मंडी में रात के अंधेरे में बाजरे की खरीद की जा रही है. मंडी में बिना साफ-सफाई के बाजरे को बैग में भरा जा रहा है. वहीं मंडी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.

millet purchase in charkhi dadri grain market without mandi officials
चरखी दादरी में बाजरा खरीद में रात के अंधेरे में किया जा रहा भारी गोलमाल
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:14 PM IST

चरखी दादरी: दादरी अनाज मंडी में रात के अंधेरे में बाजरा खरीद के दौरान भारी गोलमाल चल रहा है. अंधेरे का फायदा उठाकर जहां बिना साफ-सफाई के बैगों को भरा जा रहा है.

वहीं गाड़ियां सीधे मंडी में पहुंच रही हैं. बिना किसी मंडी अधिकारी के इस तरह का गोलमाल रात के अंधेरे में चल रहा है. हालांकि मंडी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है.

चरखी दादरी में बाजरा खरीद में रात के अंधेरे में किया जा रहा भारी गोलमाल

बता दें कि, जिले के बाढड़ा, बेरला, दगड़ोली व कादमा के खरीद केंद्रों पर रात के अंधेरे में बाहर से बाजरे से भरी गाड़ियां आती हैं और बाजरे की बिना साफ-सफाई किए ही सरकारी बैगों में भर दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आढ़तियों द्वारा मंडी अधिकारियों से मिलीभगत करके लेबर से इस तरह का कार्य कराया जा रहा है. जबकि मंडियों में इस दौरान ना तो कोई अधिकारी मौजूद होता और ना ही कोई सुरक्षाकर्मी. हालांकि मामले की सूचना पर कुछ आढ़तियों ने लेबर की कमी होना बताया है.

मार्केट कमेटी सचिव सुरेश खोखर ने बताया कि रात के अंधेरे में बिना साफ-सफाई के बैग भरने व बाहर से सीधी गाड़ियां आने की उन्हें जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो वे तुरंत संज्ञान लेंगे और आढ़तियों को नोटिस जारी करेंगे. अगर बात सच निकली तो दोषी आढ़तियों के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कैथल की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

चरखी दादरी: दादरी अनाज मंडी में रात के अंधेरे में बाजरा खरीद के दौरान भारी गोलमाल चल रहा है. अंधेरे का फायदा उठाकर जहां बिना साफ-सफाई के बैगों को भरा जा रहा है.

वहीं गाड़ियां सीधे मंडी में पहुंच रही हैं. बिना किसी मंडी अधिकारी के इस तरह का गोलमाल रात के अंधेरे में चल रहा है. हालांकि मंडी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है.

चरखी दादरी में बाजरा खरीद में रात के अंधेरे में किया जा रहा भारी गोलमाल

बता दें कि, जिले के बाढड़ा, बेरला, दगड़ोली व कादमा के खरीद केंद्रों पर रात के अंधेरे में बाहर से बाजरे से भरी गाड़ियां आती हैं और बाजरे की बिना साफ-सफाई किए ही सरकारी बैगों में भर दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आढ़तियों द्वारा मंडी अधिकारियों से मिलीभगत करके लेबर से इस तरह का कार्य कराया जा रहा है. जबकि मंडियों में इस दौरान ना तो कोई अधिकारी मौजूद होता और ना ही कोई सुरक्षाकर्मी. हालांकि मामले की सूचना पर कुछ आढ़तियों ने लेबर की कमी होना बताया है.

मार्केट कमेटी सचिव सुरेश खोखर ने बताया कि रात के अंधेरे में बिना साफ-सफाई के बैग भरने व बाहर से सीधी गाड़ियां आने की उन्हें जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो वे तुरंत संज्ञान लेंगे और आढ़तियों को नोटिस जारी करेंगे. अगर बात सच निकली तो दोषी आढ़तियों के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कैथल की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.