ETV Bharat / state

सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए खाप पंचायतों ने की बैठक - चरखी दादरी खाप पंचायत बैठक

सरकारी विभाग में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए खाप पंचायतों ने बैठक की. इस बैठक में सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि सरकारी विभाग को भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं रखा गया तो बड़ा आंदोनल किया जाएगा.

khap panchayat meeting in charkhi dadri against Corruption
khap panchayat meeting in charkhi dadri against Corruption
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:46 PM IST

चरखी दादरी: सरकारी विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक संगठनों के साथ-साथ खाप पंचायतें भी एकजुट हो गई हैं. सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आयोजित सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक सप्ताह के दौरान सुधार नहीं हुआ तो आमजन के साथ सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

बता दें कि दादरी शहर की आदर्श धर्मशाला में आयोजित मीटिंग में सांगवान, फोगाट, श्योराण खापों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिवक्ता व सामाजिक संगठनों के सदस्य एकजुट हुए थे. मीटिंग में विचार-विमर्श किया गया कि जिले के सरकारी विभागों में लगातार भ्रष्टाचार होने से आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं. अगर ऐसा ही रहा तो जिले को काफी नुकसान होगा.

इस मामले को लेकर प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन देंगे और इस दौरान एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया जाएगा कि अगर सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व अधिवक्ता संजीव तक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले का भ्रष्टाचार मुक्त करने की पहल की गई है.

ये भी पढ़ें- पलवल: कार सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ने से आम जनता काफी परेशान है. अगर सरकार व प्रशासन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए तो आम जनता के साथ मिलकर खाप पंचायतें व सामाजिक संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेगी.

चरखी दादरी: सरकारी विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक संगठनों के साथ-साथ खाप पंचायतें भी एकजुट हो गई हैं. सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आयोजित सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक सप्ताह के दौरान सुधार नहीं हुआ तो आमजन के साथ सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

बता दें कि दादरी शहर की आदर्श धर्मशाला में आयोजित मीटिंग में सांगवान, फोगाट, श्योराण खापों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिवक्ता व सामाजिक संगठनों के सदस्य एकजुट हुए थे. मीटिंग में विचार-विमर्श किया गया कि जिले के सरकारी विभागों में लगातार भ्रष्टाचार होने से आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं. अगर ऐसा ही रहा तो जिले को काफी नुकसान होगा.

इस मामले को लेकर प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन देंगे और इस दौरान एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया जाएगा कि अगर सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व अधिवक्ता संजीव तक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले का भ्रष्टाचार मुक्त करने की पहल की गई है.

ये भी पढ़ें- पलवल: कार सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ने से आम जनता काफी परेशान है. अगर सरकार व प्रशासन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए तो आम जनता के साथ मिलकर खाप पंचायतें व सामाजिक संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.