चरखी दादरी: सांगवान खाप के प्रधान चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. और सांगवान खाप के लोगों के साथ गाडिय़ों में सवार होकर किसान एकता के नारों के साथ दिल्ली की ओर कूच किया. इस दौरान सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों के लिए सरकार से समर्थन वापिस लिया है और अब किसानों की लड़ाई लड़ेंगे.
खाप के पदाधिकारियों और गांवों से पहुंचे किसानों ने दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली की ओर कूच किया. किसानों ने अपनी गाडिंयों में सांगवान खाप के बैनर लगाए हुए थे और दिल्ली जीतकर लौटने के नारों के साथ सैंकड़ों लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें:निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन
विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों के आंदोलन और कृषि अध्यादेशों को लेकर सरकार से समर्थन वापिस लिया है. एक दिन पूर्व ही सांगवान खाप की पंचायत में वे पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके है. उन्होंने कहा कि अब किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और दिल्ली जीतकर ही लौटेंगे.