चरखी दादरी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (HTET) के लेवल-2 और लेवल 1 की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा में प्रारंभ हुई. चरखी दादरी में परीक्षा के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई हिदायतों व कोविड-19 नियमों की पूर्ण रूप से पालना करते हुए कड़ी जांच और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही परीक्षार्थियों को सेंटर हाल में एंट्री दी गई. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के अलावा प्रशासन के अधिकारी भी तैनात रहे. HTET लेवल एक व दो की परीक्षा नकल रहित व पारदर्शी व्यवस्था से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच जिले में लेवल दो के लिए 7 परीक्षा केंद्र व लेवल एक की परीक्षा के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान परीक्षार्थियों की पूर्णतया जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस व खुफिया विभाग की टीमें तैनात रही.
बता दें कि रविवार को दो चरणों में एचटेट परीक्षा (htet exam in haryana) हुई. इसके लिए सभी जिलों में प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं. 19 दिसंबर को पहले चरण में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक हुई और दूसरे चरण में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा सांय 3 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी. एचटेट परीक्षा में कुल एक लाख 87 हजार 957 परीक्षा दे रहे हैं. प्रदेश भर में यह परीक्षा सुचारू रूप से करवाने के लिए धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा केंद्र में नकल न चले इसके लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही सभी सेंटरों में जैमर भी लगाए गए हैं, ताकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम ना करे. बोर्ड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाये गए हैं, जिससे 22 जिलों की एक ही स्थान से निगरानी रखी जा सके.
चरखी दादरी में एचटेट लेवल एक व दो की परीक्षा (haryana teacher eligibility test) शुरू होने से पूर्व ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला स्टाफ सहित 20-20 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. प्रशासन द्वारा जिले में परीक्षा के लिए लेवल दो की 7 व लेवल एक के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही और अंदर सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य सामान जांच करके ही प्रवेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुई HTET लेवल-3 की परीक्षा, पकड़े गए 8 नकलची
एसडीएम व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. नकल रहित परीक्षा के लिए सुरक्षा के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा चैकिंग की गई है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. वहीं पुलिस अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों की एंट्री करवाई गई. इस दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए 291 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. शनिवार को आयोजित की गई एचटेट की लेवल-3 की पीजीटी की परीक्षा 244 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई गई, जिसमें 70 हजार 733 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 48 हजार 97 महिलाएं व 22 हजार 636 पुरुष शामिल परीक्षार्थी थे. वहीं 19 दिसंबर को आयोजित हुई लेवल-1 पीआरटी परीक्षा में 39 हजार 708 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 26 हजार 864 महिलाएं एवं 12 हजार 844 पुरुष शामिल हैं. वहीं लेवल-2 टीजीटी में 77 हजर 510 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 54 हजार 599 महिलाएं व 22 हजार 911 पुरुष शामिल हैं. गौरतलब है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन गत वर्षों की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के गृह जिलो में करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- किसान नेता गुरनाम चढूनी ने बनाई संयुक्त संघर्ष पार्टी, लड़ेंगे पंजाब विधानसभा चुनाव
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में HTET की परीक्षा नकलरहित संचालन के लिए 149 उड़नदस्तों का गठन किया गया है. एचटेट परीक्षा में ओएमआर सीट खाली छोड़ने के बाद परीक्षक खाली सीट पर काटा लगाएगा, पारदर्शिता के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी एवं ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. परीक्षा आरंभ होने से तीन घण्टे पूर्व पर्याप्त पुलिस का प्रबन्ध तथा धारा-144 पूर्णतया: लागू रहेगी व परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी. परीक्षार्थी द्वारा एडमिट कार्ड का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है. इसके साथ ही परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यार्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी और सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी पाये जाने पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कैथल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App