चरखी दादरी: स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगे कच्चे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सिविल अस्पताल में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी संगठन उनके समर्थन में उतरे और सीएम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कच्चे कर्मचारियों को हटाया गया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सिविल अस्पताल में एकजुट हुए थे. उनके समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ, सीटू, आशा वर्कर्स और अन्य कर्मचारी संगठन सामने आए. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे लगभग 11 हजार कर्मियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है.
उन्होंने कहा कि आने वाली 30 सिंतबर को प्रदेश की सरकार इन सभी कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से ये कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में अब इनके भविष्य पर तलवार लटक रही है. उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को अगर सरकार ने हटाया तो बड़े स्तर पर कर्मचारी संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल