चरखी दादरी: हरियाणवी कलाकारों ने डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए कृषि कानून रद्द करने की मांग की. सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा सरकार के खिलाफ रागनियां सुनाते हुए रोष जताया. इस दौरान किसानों को कृषि कानूनों के विरोध को लेकर जागरूक किया और दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया गया.
गांव इमलोटा के स्कूल ग्राउंड में कृषि कानूनों के विरोध में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जितेंद्र उर्फ जीता हुड्डा मुख्यातिथि रहे और अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ ने की.
ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित
कांग्रेसी नेता जितेंद्र उर्फ जीता हुड्डा ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस करने को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में लोगों को और जागरूक करने के लिए गांव इमलोटा में रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बार्डरों पर बैठे किसानों की मांगों को मानते हुए उन्हें घर भेज देना चाहिए, ताकि किसान अपनी फसल की कटाई कर सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आंदोलन लंबा चलेगा और सरकार को झुकना पड़ेगा.