ETV Bharat / state

बलाली में कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे खिलाड़ी, सरकार ने पौने 2 करोड़ के प्रोजेक्ट को रद्द किया

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 6:46 PM IST

अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, बबीता और विनेश फौगाट के गांव बलाली में ये स्टेडियम बनना था. सीएम ने 18 सितंबर 2016 में दादरी रैली में घोषणा की थी.

कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे खिलाड़ी

चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, बबीता और विनेश फौगाट के गांव बलाली में अब खिलाड़ी कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे. क्योंकि हरियाणा सरकार ने गांव में बनने वाले खेल स्टेडियम और एयर कंडिशन कुश्ती हॉल के पौने दो करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है.

सरकार के इस फैसले से खिलाड़ियों के सपनों को ग्रहण सा लगा है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने इसे लेकर बीजेपी पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाया. वहीं बाढड़ा से बीजेपी विधायक सुखविंद्र मांढी ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 18 सितंबर 2016 को चरखी दादरी में रैली कर बलाली गांव में आधुनिक एयर कंडिशन कुश्ती हॉल और स्टेडियम बनाने की घोषण की थी. जिसके लिए सरकार ने पौने दो करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की.

पंचायत ने दी थी 10 एकड़ जमीन
दोनों प्रोजेक्ट के लिए खेल और पंचायत राज विभाग ने संयुक्त रूप से निर्माण प्रक्रिया शुरू की. लेकिन अब सरकार ने अपनी तीन साल पहले की इस घोषणा के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. अब अंतरराष्ट्रीय बहनों के गांव में ना खेल स्टेडियम बनेगा और ना ही आधुनिक कुश्ती हॉल.

undefined

बता दें कि गीता और बबीता ने अपने पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर से कुश्ती के गुर इसी गांव की माटी में सीखे हैं. घर पर ही मैट लगाकर दोनों बहनों ने कुश्ती खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. इन बहनों से प्रेरणा लेकर अन्य लड़कियां और युवक भी महावीर की खेल नर्सरी में अभ्यास कर कुश्ती खेल में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सरपंच ने जताई नाराजगी

बलाली गांव के सरपंच अमित सांगवान ने बताया कि स्टेडियन और एयर कंडिशन कुश्ती हॉल निर्माण के लिए पंचायत ने 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई थी. खेल विभाग औप पंचायत विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. लेकिन पता नहीं सरकार ने क्या सोचकर प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया.

द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महावीर फौगाट का कहना है कि प्रदेश की सरकार स्टेडियम और कुश्ती हॉल प्रोजेक्ट को रद्द कर खिलाड़ियों की प्रतिभा दबाना चाहती है. ऐसे में सरकार ने क्षेत्र के सैंकडों युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरने से पहले ही मिट्टी में दबा दी है.

undefined

चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, बबीता और विनेश फौगाट के गांव बलाली में अब खिलाड़ी कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे. क्योंकि हरियाणा सरकार ने गांव में बनने वाले खेल स्टेडियम और एयर कंडिशन कुश्ती हॉल के पौने दो करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है.

सरकार के इस फैसले से खिलाड़ियों के सपनों को ग्रहण सा लगा है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने इसे लेकर बीजेपी पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाया. वहीं बाढड़ा से बीजेपी विधायक सुखविंद्र मांढी ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 18 सितंबर 2016 को चरखी दादरी में रैली कर बलाली गांव में आधुनिक एयर कंडिशन कुश्ती हॉल और स्टेडियम बनाने की घोषण की थी. जिसके लिए सरकार ने पौने दो करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की.

पंचायत ने दी थी 10 एकड़ जमीन
दोनों प्रोजेक्ट के लिए खेल और पंचायत राज विभाग ने संयुक्त रूप से निर्माण प्रक्रिया शुरू की. लेकिन अब सरकार ने अपनी तीन साल पहले की इस घोषणा के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. अब अंतरराष्ट्रीय बहनों के गांव में ना खेल स्टेडियम बनेगा और ना ही आधुनिक कुश्ती हॉल.

undefined

बता दें कि गीता और बबीता ने अपने पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर से कुश्ती के गुर इसी गांव की माटी में सीखे हैं. घर पर ही मैट लगाकर दोनों बहनों ने कुश्ती खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. इन बहनों से प्रेरणा लेकर अन्य लड़कियां और युवक भी महावीर की खेल नर्सरी में अभ्यास कर कुश्ती खेल में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

सरपंच ने जताई नाराजगी

बलाली गांव के सरपंच अमित सांगवान ने बताया कि स्टेडियन और एयर कंडिशन कुश्ती हॉल निर्माण के लिए पंचायत ने 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई थी. खेल विभाग औप पंचायत विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. लेकिन पता नहीं सरकार ने क्या सोचकर प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया.

द्रोणाचार्य अवॉर्डी पहलवान महावीर फौगाट का कहना है कि प्रदेश की सरकार स्टेडियम और कुश्ती हॉल प्रोजेक्ट को रद्द कर खिलाड़ियों की प्रतिभा दबाना चाहती है. ऐसे में सरकार ने क्षेत्र के सैंकडों युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरने से पहले ही मिट्टी में दबा दी है.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Wed 6 Feb, 2019, 15:42
Subject: बलाली बहनों के गांव में न बनेगा स्टेडियम, न कुश्ती हाल : बलाली में कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे खिलाड़ी, सरकार ने पौने दो करोड़ के प्रोजेक्ट को रद्द किया
To:


Download link 
https://we.tl/t-uIGBMkK3MI  

बलाली बहनों के गांव में न बनेगा स्टेडियम, न कुश्ती हाल
: बलाली में कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे खिलाड़ी, सरकार ने पौने दो करोड़ के प्रोजेक्ट को रद्द किया
: अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, बबीता व विनेश फौगाट के गांव बलाली में बनना था स्टेडियम व एयर कंडिशन कुश्ती हॉल निर्माण
: सीएम ने 18 सितंबर 2016 में दादरी रैली में की थी घोषणा 
: खेल स्टेडियम को लेकर राजनीति शुरू, खिलाडिय़ों के सपनों पर लगा ग्रहण
प्रदीप साहू
चरखी दादरी। अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता, बबीता व विनेश फौगाट के गांव बलाली में अब खिलाड़ी आधुनिक सुविधाओं अनुसार कुश्ती के गुर नहीं सीख पाएंगे। क्योंकि हरियाणा सरकार ने गांव में बनने वाले खेल स्टेडियम व एयर कंडिशन कुश्ती हाल का पौने दो करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। ऐसे में जहां स्टेडियम व कुश्ती हाल नहीं बनने पर खिलाडिय़ों के सपनों पर ग्रहण लग गया है वहीं बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट राजनीति की भेंट चढ़ा है। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने इसे सरकार पर क्षेत्र में विकास नहीं करने का आरोप लगाया वहीं बाढड़ा से भाजपा विधायक सुखविंद्र मांढी ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की बात कही। 
चरखी दादरी जिले का छोटा सा गांव बलाली उस समय सुर्खियों में आया जब गीता फौगाट ने ओलंपिक में जगह बनाई। गीता के बाद उसकी बहनों गीता व विनेश फौगाट द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। दंगल गर्ल के नाम से विख्यात गांव बलाली में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर पहलवान द्वारा महिला पहलवानों की नर्सरी तैयार की गई। ऐसे में देश-विदेशों में बलाली का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 18 सितंबर 2016 को चरखी दादरी रैली में गांव बलाली में आधुनिक एयर कंडिशन कुश्ती हाल व स्टेडियम बनाने की घोषण की थी। जिसके लिए सरकार द्वारा पौने दो करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर की। दोनों प्रोजेक्ट के लिए खेल और पंचायत राज विभाग ने संयुक्त रूप से इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी, इसी दौरान सरकार ने अपनी तीन वर्ष पूर्व की गई घोषणा का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया। अब अंतरराष्ट्रीय बहनों के गांव में न स्टेडियम बनेगा और न ही आधुनिक कुश्ती हॉल। ऐसे में युवा खिलाडिय़ों के आधुनिक सुविधाओं के बीच गुर सिखने के सपनों पर भी ग्रहण लग गया। 
बाक्स:-
बलाली बहनों ने गांव की माटी में सीखे कुश्ती के गुर 
गीता व बबीता ने अपने पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर से कुश्ती के गुर इसी गांव की माटी में सीखे हैं। घर पर ही मैट लगाकर दोनो बहनों ने कुश्ती खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इन बहनों से प्रेरणा लेकर अन्य लड़कियां व युवक भी अब यहां कोच महावीर की खेल नर्सरी में अभ्यास कर कुश्ती खेल में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 
बाक्स:-
पंचायत ने दी थी 10 एकड़ जमीन 
गांव बलाली के सरपंच अमित सांगवान ने बताया कि गांव में स्टेडियन व एयर कंडिशन कुश्ती हाल निर्माण के लिए गांव की पंचायत द्वारा 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई गई थी। खेल विभाग व पंचायत विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। लेकिन पता नहीं सरकार ने क्या सोचकर प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया। 
बाक्स:-
खिलाडिय़ों की प्रतिभा दबाना चाहती है सरकार
द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फौगाट का कहना है कि प्रदेश की सरकार स्टेडियम व कुश्ती हॉल प्रोजेक्ट को रद्द कर खिलाडिय़ों की प्रतिभा दबाना चाहती है। ऐसे में सरकार ने क्षेत्र के सैंकडों युवा खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखरने से पहले ही मिट्टी में दबा दी है। हालांकि सुविधाओं की कमी के बीच हम अपने स्तर पर खिलाडिय़ों की नर्सरी तैयार कर रहे हैं।  
बाक्स:-
सीएम व पीएम को चि_ी लिखेंगे
पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान ने बलाली में सरकार द्वारा प्रोजेक्ट को रद्द करने पर कहा कि खट्टर सरकार ने इस क्षेत्र को विकास के नक्शे में शामिल ही नहीं किया है। सरकार ने बलाली में प्रोजेक्टर की घोषणा करने के बावजूद भी रद्द कर दिया। ऐेसे में खिलाडिय़ों के साथ भद्दा मजाक किया है। वे प्रोजेक्ट को लेकर सीएम व पीएम को चि_ी लिखेंगे। 
बाक्स:- 
सीएम से मिलकर प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाएंगे
बाढड़ा विधायक सुखविंद्र मांढी ने कहा कि गांव बलाली में स्टेडियम व कुश्ती हाल का प्रोजेक्ट रद्द होने की जानकारी मिली है। वे इस संबंध में खेल विभाग से जानकारी लेंगे और मुख्यमंत्री से बात करके प्रोजेक्टर को सिरे चढ़वाएंगे। 
विजवल:- 1
गांव बलाली का गेट, गांव की गलियां, स्टेडियम व कुश्ती हाल की जमीन दिखाते सरपंच व ग्रामीण, महावीर फौगाट घर पर मैट दिखाते, कुश्ती की प्रेक्टिस करवाते, अंतर्राष्ट्रीय बहनों व महावीर फौगाट के कट शाटस
बाईट:- 2
अमित सांगवान, सरपंच
बाईट:- 3
महावीर फौगाट, द्रोणाचार्य अवार्डी
बाईट:- 4
सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री
बाईट:- 5
सुखविंद्र मांढी, विधायक बाढड़ा

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 







ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.