ETV Bharat / state

अधिकारियों की लापरवाही से सड़ रही है किसानों की फसल! नहीं हो रही सुनवाई - cereals waste

दादरी अनाज मंडी में मौसम विभाग की चेतावनी देने के बावजूद भी बारिश से बचने के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं. मंडी में बनाए गए शेड के नीचे स्टॉक लगा होने के कारण किसानों का सोना खुले में पड़ा है.

खुले में पड़ी किसानों की फसलें
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:05 PM IST

चरखी दादरी: अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की आवक तो खूब हो रही है, लेकिन उठान के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं. जिसके चलते मंडी में किसानों की फसल सड़ रही है. जगह की कमी होने की वजह से किसानों को खुले में ही फसल डालनी पड़ रही है.

दादरी के किसान हुए परेशान

अनाज मंडी में हजारों क्विंटल सरसों और गेहूं खुले में पड़ा है. आवक बंपर होने पर चारों तरफ गेहूं और सरसों के ढेर लगे हैं. उठान नहीं होने के कारण किसानों को मंडी में सरसों और गेहूं डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है, लिहाजा उन्हें जमीन पर ही गेहूं डालना पड़ रहा है. घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही और गेहूं पड़ा-पड़ा खराब हो रहा है.

किसानों का कहना है कि वो फसल डालने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जगह नहीं मिल पा रही है. उठान नहीं होने से पूरी मंडी में अनाज ही अनाज पड़ा हुआ है. मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भी बारिश से बचने के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं. मंडी में बनाए गए शेड के नीचे स्टॉक लगा होने के कारण किसानों का सोना खुले में पड़ा है.

चरखी दादरी: अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की आवक तो खूब हो रही है, लेकिन उठान के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं. जिसके चलते मंडी में किसानों की फसल सड़ रही है. जगह की कमी होने की वजह से किसानों को खुले में ही फसल डालनी पड़ रही है.

दादरी के किसान हुए परेशान

अनाज मंडी में हजारों क्विंटल सरसों और गेहूं खुले में पड़ा है. आवक बंपर होने पर चारों तरफ गेहूं और सरसों के ढेर लगे हैं. उठान नहीं होने के कारण किसानों को मंडी में सरसों और गेहूं डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है, लिहाजा उन्हें जमीन पर ही गेहूं डालना पड़ रहा है. घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही और गेहूं पड़ा-पड़ा खराब हो रहा है.

किसानों का कहना है कि वो फसल डालने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जगह नहीं मिल पा रही है. उठान नहीं होने से पूरी मंडी में अनाज ही अनाज पड़ा हुआ है. मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भी बारिश से बचने के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं. मंडी में बनाए गए शेड के नीचे स्टॉक लगा होने के कारण किसानों का सोना खुले में पड़ा है.

Intro:अनाजमंडी में गेंहू, सरसों का अंबार, चोरी हो रहा है किसानों का सोना
: उठान नहीं होने पर किसान व आढति परेशान, मंडी अधिकारी लाचार
चरखी दादरी, 25 अपै्रल (निस) : नई अनाज मंडी में गेंहू और सरसों की आवक तो खूब हो रही है, लेकिन उठान के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है। जिसके चलते मंडी में गेंहू व सरसों का ना सिर्फ अंबार लगा हुआ है, बल्कि यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई है। कई स्थानों पर तो किसानों को रोड पर ही अनाज डालना पड़ रहा है। खुले में पड़ा अनाज व लिफ्टिंग नहीं होने से जहां मौसम खराब होने पर अनाज बर्बाद होने का अंदेशा बन गया है वहीं किसानों व आढतियों की फसल चोरी होने लगी है। ऐसे हालातों में मंडी अधिकारी लाचार है और सिर्फ पत्र लिखने की बात कर इतीश्री कर रहे हैं। जबकि किसान व आढति अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं। Body:अनाज मंडी में हजारों क्विंटल सरसों व गेंहू खुले में पड़ा है। आवक बंपर होने पर चारों तरफ गेहूं व सरसों के ढेर लगे हैं। उठान नहीं होने के कारण किसानों को मंडी में सरसों व गेंहू डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है, लिहाजा उन्हें जमीन पर ही गेंहू डालना पड़ रहा है। घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही और गेंहू पड़ा-पड़ा खराब हो रहा है। किसानों का कहना है कि वे फसल डालने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जगह नहीं मिल पा रही है। उठान नहीं होने से पूरी मंडी में अनाज ही अनाज पड़ा हुआ है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी बारिश से बचने के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। मंडी में बनाए गए शैड के नीचे स्टाक लगा होने के कारण किसानों का सोना खुले में पड़ा है। वहीं मंडी अधिकारी पुख्ता प्रबंध करने में लाचार दिखाई दे रहा है। लिफ्टिंग की समस्या होने के कारण किसानों की सरसों व गेहूं से भरी बोरियां चोरी हो रही हैं। Conclusion:बाक्स:-
उठान की समस्या, एजेंसी को लिखा पत्र
मार्केट कमेटी के सचिव बसंत कुमार ने भी माना कि उठान के कारण मंडी में कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं। हालांकि खरीद एजेंसियों को पत्र लिखकर उठान जल्द करवाने को कहा गया है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के चलते मंडी आढतियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। पुख्ता प्रबंध नहीं करने वाले आढतियों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।
विजवल:- 1
मंडी में इंतजार करते ट्रैक्टर-ट्रालियां, खुले में पड़ा अनाज, शैड के नीचे लगे अनाज के स्टाक, सडक़ों पर पड़ा अनाज व मंडी के अन्य कट शाटस
बाईट:- 2
प्रदीप कुमार व राजकरण, किसान
बाईट:- 3
सांवरमल, आढति
बाईट:- 4
बसंत कुमार, सचिव मार्केट कमेटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.