चरखी दादरी: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. रविवार को प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 61 थी, जिसमें 35 जमाती थे. सोमवार को दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटीव केस प्रदेश में 68 तक पहुंच चुका है. चरखी दादरी के गांव में हिंडोल में एक जमाती कोरोना संक्रमित मिला है.
जिले का पहला केस
चरखी दादरी जिले का ये पहला मामला है. कोरोना केस के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव के तीन किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया है. वहीं माइक्रो प्लान तैयार करते हुए पूरे क्षेत्र की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी. साथ ही पॉजीटीव केस ना बढ़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से चिकित्सकों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी हैं.
60 वर्षीय जमाती का टेस्ट पॉजिटीव
बता दें कि दादरी जिला के गांव हिंडोल निवासी 60 वर्षीय जमाती ने पिछले महिने निजामुद्दीन स्थित मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वापस लौटने पर वो बिल्कुल ठीक था. इस दौरान भिवानी जिले में दो जमाती लोगों के पॉजीटीव केस आने पर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया और हिंडोल निवासी जमाती को आइसोलेट किया गया. पूरे परिवार का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया, जिसमें जमाती का टेस्ट पॉजिटीव आया. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र के तीन किलोमीटर दायरे को बफर जोन घोषित करते हुए स्क्रीनिंग शुरू करवा दी है.
ये भी पढ़ें- भागने की कोशिश में कोरोना संदिग्ध की मौत, बाद में रिपोर्ट आई नेगिटिव
परिवार वालों की रिपोर्ट नेगेटिव
सीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया जमाती पिछले दिनों भिवानी जिले में मिले पॉजीटीव जमात के लोगों के संपर्क में आया था. सूचना मिलने पर विभाग जमाती युवक और परिवार को टेस्ट कराया गया, जिसमें जमाती को छोड़, उसके 5 परिवार वालों का सैंपल नेगेटिव आया है.