चरखी दादरी: रविवार को दादरी शहर के रविदास नगर में दो पक्षों के बीच रविदास जयंती कार्यक्रम को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके कार्यक्रम को रद्द करवाने का आरोप लगाया गया. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया.
रविदास जयंती पर दो पक्षों में तनाव
रविवार को दोनों पक्षों ने जमकर पत्थरबाजी की और एक मकान में भी आग लगा दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. इस दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद पुलिस द्वारा मौके पर एक पीसीआर भी तैनात कर दी गई थी.
रात में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग
बीती रात करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष के मकानों पर पहुंचे और जमकर पत्थरबाजी कर दी. इस दौरान मकानों पर कई देर तक पत्थर बरसाते रहे. इतना ही नहीं बल्कि हवाई फायरिंग करते हुए दो ट्रकों में भी तोड़फोड़ की गई. लोगों ने कमरों में घुसकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढे़ं:- राई में 334बी हाइवे के विरोध में धरना, BJP सांसद के आश्वासन पर नहीं उठे ग्रामीण
हमले में घायल बलवान ने बताया कि रात को आए लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए हवाई फायरिंग की. उनको मारने का प्रयास किया गया. वहीं कमलेश का कहना है कि रात को आए लोगों ने महिलाओं पर हमला किया. वे बाल-बाल बच गईं. फायरिंग करते हुए उनके घरों में पत्थर फेंके गए और वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई.