चरखी दादरी: दादरी के कलियाणा मंदोली बाईपास पर तेज रफ्तार दो ट्रालों की सीधी भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां रोड पर ही पलट गई. इस हादसे में ट्राला ड्राइवर और हेल्पर की गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से गाड़ियों को हटवाकर दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भेजा.
जानकारी के मुताबिक एक ट्रॉला कलियाणा क्रशर जोन से पत्थर लेकर दादरी की ओर निकला था. जब वे कलियाणा-मंदोली बाईपास के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे दूसरे ट्रॉले से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रॉले सड़क पर ही पलट गये. हादसे में एक गाड़ी के सवार ड्राइवर और हेल्पर की दबने से मौत हो गई. जबकि गाड़ी सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकोंं की शिनाख्त इमलोटा गांव के निवासी जगबीर और कोसली के रहने वाले नफे सिंह के रूप में हुई है.
हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना मिलने पर झोझू कलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में भेजा. ट्रॉला चालक कमल ने बताया कि दूसरी गाड़ी पत्थरों से भरी हुई थी और ओवरस्पीड से भगा रहा था. मोड़ पर वह पलट गया और उनकी गाड़ी उस ट्राला से जा टकराई. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. वहीं जांच अधिकारी जसमेर गुलिया ने बताया कि दोनों वाहनों की सीधी टक्कर में हादसा हुआ है. दोनों गाड़ियों के पलटने से एक गाड़ी के ड्राइवर व हेल्पर की नीचे दबने से मौत हो गई.