चरखी दादरी: सोमवार को चरखी दादरी में जिले भर की सर्वजातीय खाप महापंचायत हुई. महापंचायत ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो किसान आंदोलन के समर्थन में वो 17 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का ट्रायल करेंगे.
इसके बाद गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड में हजारों किसान 25 जनवरी को दादरी से दिल्ली ढासा बॉर्डर की ओर कूच करेंगे. महापंचायत में इस बार दिल्ली जीतकर ही वापस लौटने का फैसला लिया गया है.
किसानों के समर्थन में सर्वजातीय खाप पंचायत का आयोजन
आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में हर घर से एक-एक किसान को शामिल करने की जिम्मेदारियां भी लगाई गई है. दादरी शहर के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया.
ट्रैक्टर परेड और बीजेपी-जेजेपी नेताओं का होगा बहिष्कार
करीब तीन घंटे चली पंचायत में किसान आंदोलन के समर्थन में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए. जिसमें बीजेपी-जेजेपी नेताओं का बहिष्कार करने, ट्रैक्टर परेड का ट्रायल करने और गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के अलावा प्रत्येक गांव से खाद्य सामग्री दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में INLD विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
पंचायत के अध्यक्ष बलवंत नंबरदार और सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी ने सुयक्त रूप से बताया कि आंदोलन को सफल बनाने व कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए जिलेभर की सभी खापें एकजुट हैं. आंदोलन के लिए ट्रैक्टर परेड ट्रायल व दिल्ली कूच की रणनीति बनाई गई है. जिले के हर घर से एक-एक किसान के साथ महिलाएं, युवाओं व किसानों का जत्था 25 जनवरी को दादरी से दिल्ली के ढांसा बार्डर के लिए कूच करेगा.