ETV Bharat / state

चरखी दादरी: 26 जनवरी को लेकर किसानों ने की तैयारी, बाढड़ा कस्बे में निकाली ट्रैक्टर यात्रा - बाढड़ा कस्बा किसान ट्रैक्टर यात्रा

ट्रैक्टर यात्रा की समाप्ती के बाद किसानों ने एसडीएम शंभु सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. श्योराण खाप के सचिव सज्जन डांडमा और किसान नेता राजकुमार हड़ोदी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ेगा.

charkhi dadri farmers tractor yatra
26 जनवरी को लेकर किसानों ने की तैयारी, बाढड़ा कस्बे में निकाली ट्रैक्टर यात्रा
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:26 PM IST

चरखी दादरी: मंगलवार को किसानों ने खाप पंचायतों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए ट्रैक्टर यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान हजारों ट्रैक्टरों के काफिले बाढड़ा कस्बा में पहुंचे और दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम के अनुसार श्योराण, फौगाट, सांगवान सहित कई खापों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से किसानों ने बाढड़ा कस्बे में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए रिहर्सल की. सुबह से किसान अपने गांवों से चारों तरफ से ट्रैक्टर लेकर बाढड़ा में पहुंचे.

यहां एकजुट होते हुए कस्बे में ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और जाम से बचने के लिए कई रूटों को डाइवर्ट किया गया था.

ट्रैक्टर यात्रा की समाप्ती के बाद किसानों ने एसडीएम शंभु सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. श्योराण खाप के सचिव सज्जन डांडमा और किसान नेता राजकुमार हड़ोदी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को जरूर होगा ट्रैक्टर मार्च- किसान नेता

उन्होंने कहा कि अभी किसानों ने अपने क्षेत्र में सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैक्टर रैली का रिहर्सल किया है. गणतंत्र दिवस के लिए यहां से हजारों ट्रैक्टरों के काफिले 26 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे और कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही वापिस लौटेंगे.

चरखी दादरी: मंगलवार को किसानों ने खाप पंचायतों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए ट्रैक्टर यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान हजारों ट्रैक्टरों के काफिले बाढड़ा कस्बा में पहुंचे और दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम के अनुसार श्योराण, फौगाट, सांगवान सहित कई खापों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से किसानों ने बाढड़ा कस्बे में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए रिहर्सल की. सुबह से किसान अपने गांवों से चारों तरफ से ट्रैक्टर लेकर बाढड़ा में पहुंचे.

यहां एकजुट होते हुए कस्बे में ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और जाम से बचने के लिए कई रूटों को डाइवर्ट किया गया था.

ट्रैक्टर यात्रा की समाप्ती के बाद किसानों ने एसडीएम शंभु सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. श्योराण खाप के सचिव सज्जन डांडमा और किसान नेता राजकुमार हड़ोदी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को जरूर होगा ट्रैक्टर मार्च- किसान नेता

उन्होंने कहा कि अभी किसानों ने अपने क्षेत्र में सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैक्टर रैली का रिहर्सल किया है. गणतंत्र दिवस के लिए यहां से हजारों ट्रैक्टरों के काफिले 26 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे और कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही वापिस लौटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.