ETV Bharat / state

किसानों ने सौंपी महिलाओं को धरने की कमान, ऐसे करेंगे बीजेपी का विरोध - बीजेपी का विरोध

जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने महिलाओं के साथ मिलकर सरकार का विरोध किया.

बीजेपी का विरोध कर रहे किसान
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:37 PM IST

चरखी-दादरी: ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे मार्ग की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने अब धरने की कमान महिलाओं को थमा दी है और किसान बीजेपी का विरोध करने सड़कों पर उतरेंगे.

काले झंडे के साथ किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान किसानों ने महिलाओं के साथ मिलकर काले झंडों से रोष प्रदर्शन किया और 10 मई को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हैलीकाप्टर नहीं उतरने देने की रणनीति बनाई.

प्रशासन हुआ सख्त
किसानों के प्रदर्शन देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. गांव रामनगर में जिले के 17 गांवों के किसान 26 फरवरी से धरने पर बैठे हैं.

ये फैसला लेने पर हुए मजबूर
किसानों का कहना है कि झूठे सरकारी पत्र, झूठी वार्ताएं और आश्वासन के बाद ऐसा फैसला लेने को वो मजबूर हुए हैं.

चरखी-दादरी: ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे मार्ग की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने अब धरने की कमान महिलाओं को थमा दी है और किसान बीजेपी का विरोध करने सड़कों पर उतरेंगे.

काले झंडे के साथ किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान किसानों ने महिलाओं के साथ मिलकर काले झंडों से रोष प्रदर्शन किया और 10 मई को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हैलीकाप्टर नहीं उतरने देने की रणनीति बनाई.

प्रशासन हुआ सख्त
किसानों के प्रदर्शन देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. गांव रामनगर में जिले के 17 गांवों के किसान 26 फरवरी से धरने पर बैठे हैं.

ये फैसला लेने पर हुए मजबूर
किसानों का कहना है कि झूठे सरकारी पत्र, झूठी वार्ताएं और आश्वासन के बाद ऐसा फैसला लेने को वो मजबूर हुए हैं.

Intro:ग्रीन कॉरिडोर की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि का मामला:-
धरने की कमान महिलाओं ने संभाली, किसानों करेंगे भाजपा का विरोध
: अमित शाह का हैलीकाप्टर दादरी में नहीं उतरने देंगे, लिया फैसला
: झूठे सरकारी पत्र, झूठे वायदों का करेंगे विरोध
: किसानों ने महिलाओं संग काले झंडे लेकर किया रोष प्रदर्शन
चरखी दादरी। ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे मार्ग की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने जहां अब धरने की कमान महिलाओं को थमा दी वहीं किसान भाजपा का विरोध करने फील्ड में उतरेंगे। इस दौरान जहां किसानों ने महिलाओं के साथ मिलकर काले झंडों से रोष प्रदर्शन किया वहीं 10 मई को भाजपाध्यक्ष अमित शाह के हैलीकाप्टर नहीं उतरने की रणनीति बनाते हुए जिम्मेदारियां लगाई। किसानों के प्रदर्शन व रूख को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं किसान 7 मई को किसान महापंचायत में आर-पार की लड़ाई लडऩे की अंतिम रणनीति बनाकर भाजपा का विरोध करेंगे। Body:चरखी दादरी के गांव रामनगर में जिले के 17 गांवों के किसान गत 26 फरवरी से धरने पर बैठे हैं। सरकार व प्रशासन से मांगों को लेकर कई दौर की वार्ता सिरे नहीं चढने पर किसान जहां लोकसभा चुनावों में भाजपा का विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं वहीं प्रशासन द्वारा किसानों को समझाकर धरना समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज किसानों ने धरने की कमान महिलाओं को थमाते हुए निर्णय लिया कि अब किसान फील्ड में उतरकर भाजपा का विरोध करेंगे। धरने पर किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि झूठे सरकारी पत्र, झूठी वार्ताएं व आश्वान से किसान निरोध होकर ऐसा फैसला लेने पर मजबूर हुए हैं। धरने पर किसानों के साथ सैंकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने काले झंडों के साथ सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए आर-पार की लड़ाई लडऩे का फैसला लिया। Conclusion:धरने पर पहुंची महिलाएं मुन्नी देवी, कैलाशो व निर्मला इत्यादि ने कहा कि अब धरने की कमान हमारे हाथ आ गई है। हम सरकार व भाजपा का विरोध करेंगे। 10 मई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का दादरी में हैलीकाप्टर उतरने नहीं देंगे। क्योंकि भाजपा की सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। वहीं धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता विनोद मोड़ी व अनूप खातीवास ने कहा कि सरकार ने किसानों को अंधेरे में रखकर झूठे लेटर जारी किए हैं। जबकि धरातल पर किसानों की कोई मांग नहीं मानी गई है। इसलिए 7 मई को धरने पर किसान महापंचायत में सरकार के खिलाफ बड़े फैसलें लेंगे। वहीं 10 मई को भाजपाध्क्ष अमित शाह का हैलीकाप्टर दादरी में नहीं उतरने देंगे। इसके विरोध के लिए महिलाओं की ड्यूटियांं लगाई गई हैं। हम इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
विजवल:- 1
धरने पर पहुंचे किसान व महिलाएं, रोष प्रदर्शन करते, गीतों के माध्यम से सरकार का विरोध करते, रणनीति बनाते व निर्णय सुनाते, काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन करते व किसानों के संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
मुन्नी व निर्मला, महिलाएं
बाईट:- 3
विनोद मोड़ी, किसान नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.