चरखी-दादरी: ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे मार्ग की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने अब धरने की कमान महिलाओं को थमा दी है और किसान बीजेपी का विरोध करने सड़कों पर उतरेंगे.
काले झंडे के साथ किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान किसानों ने महिलाओं के साथ मिलकर काले झंडों से रोष प्रदर्शन किया और 10 मई को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हैलीकाप्टर नहीं उतरने देने की रणनीति बनाई.
प्रशासन हुआ सख्त
किसानों के प्रदर्शन देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. गांव रामनगर में जिले के 17 गांवों के किसान 26 फरवरी से धरने पर बैठे हैं.
ये फैसला लेने पर हुए मजबूर
किसानों का कहना है कि झूठे सरकारी पत्र, झूठी वार्ताएं और आश्वासन के बाद ऐसा फैसला लेने को वो मजबूर हुए हैं.