ETV Bharat / state

हाइवे के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने का मामला, किसान पशुओं साथ करेंगे लघु सचिवालय का घेराव - हरियाणा समाचार

गौरतलब है कि दादरी के गांव रानगर में चल रहे 17 गांवों के किसानों ने धरने पर प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए का मुआवजा की मांग की गई है.

धरने पर बैठे किसान
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 8:26 PM IST

चरखी दादरी: राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के खिलाफ पांच दिन से चल रहे धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को किसान सेवा संघ का गठन किया है. बताया जा रहा है कि साथ ही निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए. किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे.


गौरतलब है कि दादरी के गांव रानगर में चल रहे 17 गांवों के किसानों ने धरने पर प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए का मुआवजा की मांग की गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी गंगाहेड़ी से नारनौल तक बनने वाला है.

वहीं किसानों ने निर्णय लिया कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए दो दिन बाद किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे. किसानों के अनुसार जो जनप्रतिनिधि उनके धरने को समर्थन देने नहीं पहुंचेंगे तो आने-वाले चुनावों में उनका बहिष्कार किया जाएगा.

undefined

धरने की अध्यक्षता करते हुए किसान संगठन के प्रधान अनुप खातीवास ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं. किसानों ने दो करोड़ प्रति एकड़ मुआवजा की मांग करते हुए सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाए कि अवार्ड घोषित करने से पूर्व पुराने कलेक्टर रेटों में कोई संसोधन नहीं किया.

धरने पर बैठे किसान

जिसके कारण किसानों को मात्र 30 लाख रुपए प्रति एकड़ अनुसार मुआवजा मिलेगा. ऐसे में किसानों की जमीन जाने के बाद उनके समक्ष भूखा मरने की नौबत आ जाएगी. किसानों ने कलेक्टर रेटों में संसोधित करके नए रेटों अनुसार जमीन का मुआवला प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए की मांग की.

वहीं समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ व युवा नेता राहुल ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करके उनके हितों को मारने का आरोप लगाया.

चरखी दादरी: राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के खिलाफ पांच दिन से चल रहे धरने पर बैठे किसानों ने रविवार को किसान सेवा संघ का गठन किया है. बताया जा रहा है कि साथ ही निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए. किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे.


गौरतलब है कि दादरी के गांव रानगर में चल रहे 17 गांवों के किसानों ने धरने पर प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए का मुआवजा की मांग की गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी गंगाहेड़ी से नारनौल तक बनने वाला है.

वहीं किसानों ने निर्णय लिया कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए दो दिन बाद किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे. किसानों के अनुसार जो जनप्रतिनिधि उनके धरने को समर्थन देने नहीं पहुंचेंगे तो आने-वाले चुनावों में उनका बहिष्कार किया जाएगा.

undefined

धरने की अध्यक्षता करते हुए किसान संगठन के प्रधान अनुप खातीवास ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं. किसानों ने दो करोड़ प्रति एकड़ मुआवजा की मांग करते हुए सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाए कि अवार्ड घोषित करने से पूर्व पुराने कलेक्टर रेटों में कोई संसोधन नहीं किया.

धरने पर बैठे किसान

जिसके कारण किसानों को मात्र 30 लाख रुपए प्रति एकड़ अनुसार मुआवजा मिलेगा. ऐसे में किसानों की जमीन जाने के बाद उनके समक्ष भूखा मरने की नौबत आ जाएगी. किसानों ने कलेक्टर रेटों में संसोधित करके नए रेटों अनुसार जमीन का मुआवला प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए की मांग की.

वहीं समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ व युवा नेता राहुल ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करके उनके हितों को मारने का आरोप लगाया.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Sun 3 Mar, 2019, 17:30
Subject: किसानों का नेशनल हाईवे के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने का मामला:- किसान अपने पशुओं व परिजनों सहित करेंगे लघु सचिवालय का घेराव
To:


Download link 
https://we.tl/t-990a5nO8GD  

किसानों का नेशनल हाईवे के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने का मामला:-
किसान अपने पशुओं व परिजनों सहित करेंगे लघु सचिवालय का घेराव
: बाइक पर सवार होकर समर्थन देने पहुंचा युवाओं का जत्था
: किसानों का गुजरात की तर्ज पर आंदोलन चलाने का निर्णय
: धरने को जनप्रतिनिधियों का समर्थन नहीं तो होगा चुनावों में बहिष्कार
चरखी दादरी। नए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के खिलाफ पांच दिन से चल रहे धरने पर बैठे किसानों ने गंगाहेड़ी से नारनौल तक बनने वाले मार्ग का मुआवजा की मांग को लेकर चल रहे धरने पर किसान सेवा संघ का गठन करते हुए किसानों ने जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार का ऐलान किया है। साथ ही निर्णय लिया कि आंदोलन को गुजरात की तर्ज पर ले जाते हुए दो दिन बाद किसान अपने पशुओं को साथ लेकर परिजनों संग लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। इस दौरान जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने पहुंचकर धरने का समर्थन किया वहीं युवाओं के बाइक जत्थे ने पहुंचकर किसानों की लड़ाई में साथ देने का ऐलान किया। 
दादरी के गांव रानगर में चल रहे 17 गांवों के किसानों ने धरने पर प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए का मुआवजा की मांग करते हुए निर्णय लिया कि जनप्रतिनिधि उनके धरने को समर्थन देने नहीं पहुंचेंगे तो आने वाले चुनावों को उनका बहिष्कार किया जाएगा। धरने की अध्यक्षता करते हुए किसान संगठन के प्रधान अनुप खातीवास ने कहा कि वे अपनी मांगों कोलेकर पिछले पांच दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए हैं। किसानों ने दो करोड़ प्रति एकड़ मुआवजा की मांग करते हुए सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाए कि अवार्ड घोषित करने से पूर्व पुराने कलेक्टर रेटों में कोई संसोधन नहीं किया। जिसके कारण किसानों को मात्र 30 लाख रुपए प्रति एकड़ अनुसार मुआवजा मिलेगा। ऐसे में किसानों की जमीन जाने के बाद उनके समक्ष भूखा मरने की नौबत आ जाएगी। किसानों ने कलेक्टर रेटों में संसोधित करके नये रेटों अनुसार जमीन का मुआवला प्रति एकड़ दो करोड़ रुपए की मांग की। इस दौरान किसानों ने निर्णय लिया कि दो दिन जनप्रतिनिधियों का इंतजार करके लघु सचिवालय पर पशुओं को साथ लेकर परिजनों सहित घेराव करेंगे। वहीं समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ व युवा नेता राहुल ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करके उनके हितों को मारने का आरोप लगाया। 
विजवल:- 1
धरने पर बैठे किसान, समर्थन में पहुंचे राजनेता व संगठनों के सदस्य, बाइकों पर धरने पर पहुंचे युवा, संबोधन व रोष प्रदर्शन के कट शाटस
बाईट:- 2
अनुप खातीवास, प्रधान किसान सेवा संघ
बाईट:- 3 
राहुल, युवा किसान नेता

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.