चरखी दादरी: जिले के गांव लोहरवाड़ा में रहने वाला संदीप जमानत पर छूटकर अपने घर आया था. जहां बदमाश संदीप ने खुद को मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक संदीप के खिलाफ सदर थाना दादरी में पांच अपराधिक मामले दर्ज थे. वहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर क्या वजह रही होगी कि बदमाश संदीप ने आत्महत्या कर ली.