ETV Bharat / state

हरियाणा: CRPF जवान ने बेटे को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर

चरखी दादरी से मंगलवार को एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू झगड़े में सीआरपीएफ के जवान ने पहले अपने बेटे (charkhi dadri soldier shot son) के पैर में गोली मारकर फिर खुद के सिर में भी गोली मार ली.

charkhi dadri soldier shot son
charkhi dadri soldier shot son
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 4:54 PM IST

चरखी दादरी: आपसी कहासुनी को लेकर सीआरपीएफ के जवान ने अपने बेटे (charkhi dadri soldier shot son) के पैर में गोली मारकर फिर खुद के सिर में भी गोली मार ली. हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सकों से बात की.

सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सिटी पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है. बता दें कि झज्जर जिले के गांव झासवा निवासी सैनिक संजय कुमार अपने परिवार सहित दादरी शहर के एमसी कॉलोनी में रह रहे हैं और इस समय दिल्ली के झाड़सा क्षेत्र में सीआरपीएफ में तैनात हैं. संजय कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. मंगलवार दोपहर संजय का अपने घर पर पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें- मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने निगला जहर तो पति ने नहर में छलांग लगा कर की आत्महत्या

झगड़े में संजय के 17 वर्षीय बेटे हैप्पी ने बीच-बचाव करना चाहा तो संजय ने पिस्टल से बेटे के पैर में गोली मारकर खुद के भी सिर में गोली मार ली. गोली लगने से पिता-पुत्र को घायलावस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान अस्पताल में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी जुटा रही है.

महत्वपूर्ण जानकारी: किसी भी शख्स के साथ मारपीट करना, किसी भी तरह से शारीरिक या मानसिक चोट पंहुचाना कानूनी जुर्म है. वहीं घरेलू झगड़े भी कानूनी जुर्म है. अगर आप भी कहीं पर झगड़ा होता देखें तो पुलिस की मदद ले सकते हैं. हरियाणा सरकार की ओर से किसी भी समय, किसी भी आपात मदद के लिए टोल फ्री नंबर- 112 उपलब्ध है.

चरखी दादरी: आपसी कहासुनी को लेकर सीआरपीएफ के जवान ने अपने बेटे (charkhi dadri soldier shot son) के पैर में गोली मारकर फिर खुद के सिर में भी गोली मार ली. हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सकों से बात की.

सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सिटी पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है. बता दें कि झज्जर जिले के गांव झासवा निवासी सैनिक संजय कुमार अपने परिवार सहित दादरी शहर के एमसी कॉलोनी में रह रहे हैं और इस समय दिल्ली के झाड़सा क्षेत्र में सीआरपीएफ में तैनात हैं. संजय कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. मंगलवार दोपहर संजय का अपने घर पर पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें- मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने निगला जहर तो पति ने नहर में छलांग लगा कर की आत्महत्या

झगड़े में संजय के 17 वर्षीय बेटे हैप्पी ने बीच-बचाव करना चाहा तो संजय ने पिस्टल से बेटे के पैर में गोली मारकर खुद के भी सिर में गोली मार ली. गोली लगने से पिता-पुत्र को घायलावस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान अस्पताल में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी जुटा रही है.

महत्वपूर्ण जानकारी: किसी भी शख्स के साथ मारपीट करना, किसी भी तरह से शारीरिक या मानसिक चोट पंहुचाना कानूनी जुर्म है. वहीं घरेलू झगड़े भी कानूनी जुर्म है. अगर आप भी कहीं पर झगड़ा होता देखें तो पुलिस की मदद ले सकते हैं. हरियाणा सरकार की ओर से किसी भी समय, किसी भी आपात मदद के लिए टोल फ्री नंबर- 112 उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.