ETV Bharat / state

दादरी की इंदिरा कैनाल में आई दरार, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न - indira canal charkhi dadri

चरखी दादरी में इंदिरा कैनाल में दरार आ जाने के कारण कई एकड़ फसल जलमग्न हो गई. किसानों को इससे भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है. वहीं प्रशासन ने अब कैनाल को दोबारा सही करने का काम शुरू कर दिया है.

इंदिरा कैनाल में आई कई फूट दरार
इंदिरा कैनाल में आई कई फूट दरार
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 7:42 PM IST

चरखी दादरी: जिले के गांव अचिना और झिंझर के बीच से निकलने वाली इंदिरा कैनाल में करीब 20 फुट चौड़ी दरार आने से आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई. जलभराव होने से धान, सरसों और गेहूं की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. देर शाम सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीछे से पानी को बंद करवाया गया.

कैनाल टूटने से खेतों में भरा पानी
बता दें कि कैनाल टूटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्रों में बड़े-बड़े कटाव हो गए और दूर-दूर तक खेतों में पानी ही पानी भर गया. ग्रामीण राजेश, ओमप्रकाश, जयभगवान, संदीप, पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह इंदिरा कैनाल टूटने के कारण तेज गति से पानी खेतों की ओर आ रहा था.

इंदिरा कैनाल में आई कई फूट दरार, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पानी को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन बहाव इतना तेज था कि पानी खेतों की ओर लगातार घूस रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कैनाल की पटरी कमजोर होने के चलते नहर में दरार आई है.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: इंदिरा कैनाल में आई दरार, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

पानी से सैकड़ों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. वहीं ट्यूबवैल और खेतों में बनाए कमरों में भी काफी नुकसान हुआ है. नहर टूटने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पीछे से पानी को बंद करवाया और नहर की दरार को पाटने का कार्य शुरू कर दिया है.

चरखी दादरी: जिले के गांव अचिना और झिंझर के बीच से निकलने वाली इंदिरा कैनाल में करीब 20 फुट चौड़ी दरार आने से आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई. जलभराव होने से धान, सरसों और गेहूं की फसलों में काफी नुकसान हुआ है. देर शाम सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीछे से पानी को बंद करवाया गया.

कैनाल टूटने से खेतों में भरा पानी
बता दें कि कैनाल टूटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्रों में बड़े-बड़े कटाव हो गए और दूर-दूर तक खेतों में पानी ही पानी भर गया. ग्रामीण राजेश, ओमप्रकाश, जयभगवान, संदीप, पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह इंदिरा कैनाल टूटने के कारण तेज गति से पानी खेतों की ओर आ रहा था.

इंदिरा कैनाल में आई कई फूट दरार, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पानी को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन बहाव इतना तेज था कि पानी खेतों की ओर लगातार घूस रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कैनाल की पटरी कमजोर होने के चलते नहर में दरार आई है.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: इंदिरा कैनाल में आई दरार, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

पानी से सैकड़ों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. वहीं ट्यूबवैल और खेतों में बनाए कमरों में भी काफी नुकसान हुआ है. नहर टूटने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पीछे से पानी को बंद करवाया और नहर की दरार को पाटने का कार्य शुरू कर दिया है.

Intro:इंदिरा कैनाल में आई कई फूट दरार, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
: नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ धान, सरसों व गेहूं की फसलें बर्बाद : टूटी नहर को पाटने का कार्य शुरू
चरखी दादरी : जिले के गांव अचिना व झिंझर के बीच से निकलने वाली इंदिरा कैनाल में करीब 20 फूट चौड़ी दरार आने से आसपास के क्षेत्रों में सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। जलभराव होने से धान, सरसों व गेहूं की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। देर शाम सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीछे से पानी को बंद करवाया गया। देर रात तक नहर पाटने का कार्य शुरू हो पाया।Body:दक्षिण हरियाणा में नहरी पानी के लिए बनाई गई इंदिरा कैनाल में शनिवार को गांव अचिना व झिंझर के बीच काफी चौड़ी दरार आने के कारण सैंकड़ों एकड़ सरसों, धान व अन्य फसलें बर्बाद हो गई। कैनाल टूटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्रों में बड़े-बड़े कटाव हो गए और दूर-दूर तक खेतों में पानी ही पानी भर गया। ग्रामीण राजेश, ओमप्रकाश, जयभगवान, संदीप, पवन कुमार व सोनू इत्यादि ने बताया कि शनिवार को सुबह इंदिरा कैनाल टूटने के कारण तेज गति से पानी खेतों की ओर आ रहा था। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद पानी को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन बहाव इतना तेज था कि पानी खेतों की ओर लगातार घूस रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि इंदिरा कैनाल की पटरी कमजोर होने के चलते नहर में दरार आई है। पानी से सैंकड़ों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई वहीं ट्यूबवैल व खेतों में बनाए कमरों में भी काफी नुकसान हुआ है। वहीं नहर टूटने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पीछे से पानी को बंद करवाया और नहर की दरार को पाटने का कार्य शुरू कर दिया है।
विजवल:- 1
कैनाल में आई दरार देखते किसान, टूटी नहर से खेतों में जाता पानी व खेतों में भरे पानी के कट शाटस
बाईट:- 2
संदीप, किसान
बाईट:- 3
प्रदीप, किसान
बाईट 4
मनु गर्ग, एसडीओ सिंचाई विभागConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.