ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइंस के तहत मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 2:55 PM IST

चरखी दादरी में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बार कोरोना महामारी का असर भी देखा जा रहा है, जिसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है.

corona effect on independence day in charkhi dadri
corona effect on independence day in charkhi dadri

चरखी दादरी: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना महामारी का असर साफ दिखाई दे रहा है. कोरोना महामारी के बीच चरखी दादरी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा, लेकिन दिशा निर्दश के अनुसार. इस बार काफी कुछ बदला नजर आएगा. जिले में समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक किया गया है.

कोरोना गाइडलाइन के बीच मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस को लेकर गाइडलाइन जारी

इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच सोशल डिस्टेंस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस बार डीसी शिव प्रसाद शर्मा जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे. कोरोना के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल

समारोह में आपसी दूरी अपनाकर ही परेड की तैयारियां चल रही हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरतते हुए रिहर्सल पूरा किया है. जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में परेड और अन्य कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. डीसी शिव प्रसाद शर्मा द्वारा फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली गई.

कार्यक्रम होंगे सीमित

डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से परेड और कार्यक्रमों का जायजा लिया. समारोह में संबंधितों को रिहर्सल के दौरान फुल ड्रेस में शामिल होने के निर्देश जारी किए. डीसी शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा और कार्यक्रम सीमित होंगे.

ये भी पढ़ें- गन्नौर: रिटायर्ड फौजी ने उठाया गांव की सफाई का जिम्मा

चरखी दादरी: इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना महामारी का असर साफ दिखाई दे रहा है. कोरोना महामारी के बीच चरखी दादरी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा, लेकिन दिशा निर्दश के अनुसार. इस बार काफी कुछ बदला नजर आएगा. जिले में समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक किया गया है.

कोरोना गाइडलाइन के बीच मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस को लेकर गाइडलाइन जारी

इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच सोशल डिस्टेंस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस बार डीसी शिव प्रसाद शर्मा जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे. कोरोना के मद्देनजर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल

समारोह में आपसी दूरी अपनाकर ही परेड की तैयारियां चल रही हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरतते हुए रिहर्सल पूरा किया है. जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में परेड और अन्य कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. डीसी शिव प्रसाद शर्मा द्वारा फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली गई.

कार्यक्रम होंगे सीमित

डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से परेड और कार्यक्रमों का जायजा लिया. समारोह में संबंधितों को रिहर्सल के दौरान फुल ड्रेस में शामिल होने के निर्देश जारी किए. डीसी शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा और कार्यक्रम सीमित होंगे.

ये भी पढ़ें- गन्नौर: रिटायर्ड फौजी ने उठाया गांव की सफाई का जिम्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.