ETV Bharat / state

चरखी दादरी: खापों की अगुवाई में ट्रैक्टरों के काफिले ने किया दिल्ली कूच, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

दादरी से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. इन किसानों के साथ महिलाएं और बच्चे भी है जिनमें काफी जोश देखने को मिला. ये किसान कई महीनों का राशन लेकर दिल्ली कूच कर रहें हैं.

charkhi dadri khaap panchayat tractor parade
खापों की अगुवाई में ट्रैक्टरों के काफिले ने किया दिल्ली कूच, महिलाएं और बच्चे भी शामिल
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:29 PM IST

चरखी दादरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर दादरी जिला से सात खापों की अगुवाई में हजारों ट्रैक्टरों ने दिल्ली की तरफ कूच किया. महिलाओं और बच्चों में भी दिल्ली जीने के लिए काफी जोश दिखा.

दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान की अगुवाई में किसानों के जत्थे दिल्ली की तरफ रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द करवाकर दिल्ली जीतकर ही वापिस लौटने का संकल्प लिया. किसान अपने साथ आगामी 6 महीने का राशन-पानी साथ लेकर चले हैं, वहीं हरियाणवीं कलाकर अजय हुड्डा ने भी किसानों का हौंसला बढ़ाया.

ये भी पढें: बड़ी संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान, चढूनी बोले- सभी परेड में हिस्सा नहीं ले पाए तो क्या करेंगे?

बता दें कि पिछले दिनों दादरी जिला की विभिन्न खापों द्वारा अलग-अलग बैठकें बुलाकर दिल्ली कूच की जिम्मेदारियों लगाई थी. सोमवार को चरखी दादरी जिले से श्योराण, सांगवान, फौगाट, सतगामा, हवेली, पंवार और चिडिय़ा खाप के गांवों से हजारों ट्रैक्टरों का काफिलों ने दिल्ली के लिए कूच किया.

दादरी जिला की प्रमुख सड़कों पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे थे. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ट्रैक्टरों के काफिले के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा राइडर भी तैनात कइे गए थे. सभी खापों के प्रधानों की अगुवाई में किसान अपने साथ खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं.

ये भी पढें: किसान ट्रैक्टर परेड में दूल्हे के लिबास में करनाल से दिल्ली रवाना हुआ किसान

वहीं महिला किसान बिमला देवी और कविता ने कहा कि हम कृषि कानून रद्द करवाकर ही लौटेंगी. महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं और ऐसे में वो खुद ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली में जाएंगी और पीएम मोदी से मांगें पूरी करवाकर ही लौटेंगी.

किसान नेता उमेद पातुवास ने कहा कि अब किसान पीछे नहीं हटेंगे. चाहे कितना भी समय लग जाए, वो अपने साथ पूरा साजो-सामान साथ लेकर जा रहे हैं और दिल्ली जीतकर ही लौटेंगे.

ये भी पढें: अंबाला: सैकड़ों की संख्या में नेशनल हाईवे से गुजर रहा है ट्रैक्टरों का काफिला, किसान परेड की पूरी तैयारी

विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं, ऐसे में सरकार को कृषि कानूनों को रद्द करने चाहिए. साथ ही सरकार के मंत्रियों और नेताओं को भी किसानों के साथ आना चाहिए.

चरखी दादरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर दादरी जिला से सात खापों की अगुवाई में हजारों ट्रैक्टरों ने दिल्ली की तरफ कूच किया. महिलाओं और बच्चों में भी दिल्ली जीने के लिए काफी जोश दिखा.

दादरी से निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान की अगुवाई में किसानों के जत्थे दिल्ली की तरफ रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द करवाकर दिल्ली जीतकर ही वापिस लौटने का संकल्प लिया. किसान अपने साथ आगामी 6 महीने का राशन-पानी साथ लेकर चले हैं, वहीं हरियाणवीं कलाकर अजय हुड्डा ने भी किसानों का हौंसला बढ़ाया.

ये भी पढें: बड़ी संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान, चढूनी बोले- सभी परेड में हिस्सा नहीं ले पाए तो क्या करेंगे?

बता दें कि पिछले दिनों दादरी जिला की विभिन्न खापों द्वारा अलग-अलग बैठकें बुलाकर दिल्ली कूच की जिम्मेदारियों लगाई थी. सोमवार को चरखी दादरी जिले से श्योराण, सांगवान, फौगाट, सतगामा, हवेली, पंवार और चिडिय़ा खाप के गांवों से हजारों ट्रैक्टरों का काफिलों ने दिल्ली के लिए कूच किया.

दादरी जिला की प्रमुख सड़कों पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे थे. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ट्रैक्टरों के काफिले के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा राइडर भी तैनात कइे गए थे. सभी खापों के प्रधानों की अगुवाई में किसान अपने साथ खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं.

ये भी पढें: किसान ट्रैक्टर परेड में दूल्हे के लिबास में करनाल से दिल्ली रवाना हुआ किसान

वहीं महिला किसान बिमला देवी और कविता ने कहा कि हम कृषि कानून रद्द करवाकर ही लौटेंगी. महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं और ऐसे में वो खुद ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली में जाएंगी और पीएम मोदी से मांगें पूरी करवाकर ही लौटेंगी.

किसान नेता उमेद पातुवास ने कहा कि अब किसान पीछे नहीं हटेंगे. चाहे कितना भी समय लग जाए, वो अपने साथ पूरा साजो-सामान साथ लेकर जा रहे हैं और दिल्ली जीतकर ही लौटेंगे.

ये भी पढें: अंबाला: सैकड़ों की संख्या में नेशनल हाईवे से गुजर रहा है ट्रैक्टरों का काफिला, किसान परेड की पूरी तैयारी

विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं, ऐसे में सरकार को कृषि कानूनों को रद्द करने चाहिए. साथ ही सरकार के मंत्रियों और नेताओं को भी किसानों के साथ आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.