चरखी दादरी: हरियाणा कांग्रेस में कलह किसी से छिपी नहीं है. शुक्रवार को एक बार फिर से चरखी दादरी में हरियाणा कांग्रेस में कलह देखने को मिली. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा 9 जनवरी को दादरी में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर चरखी दादरी में कांग्रेस की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेसियों में एकता नहीं दिखाई दी.
सम्मेलन की सफलता और स्थान निर्धारित करने को लेकर जिला प्रभारी और पूर्व मंत्री सुभाष गोयल के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर बहस हुई. हालांकि बाद में पूरा मामला प्रभारी पर छोड़ दिया गया. बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा सदस्यों को निलंबित करने के मामले में रोष प्रदर्शन किया. और पीएम मोदी का पुतला दहन किया. उन्होंने उप राष्ट्रपति पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया.
दरअसल पूर्व मंत्री और कांग्रेस जिला प्रभारी सुभाष गोयल चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. मीटिंग के बाद कांग्रेसियों ने संसद से लोकसभा सदस्यों को निलंबित करने के विरोध में प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला दहन किया. पूर्व मंत्री सुभाष गोयल व पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने संयुक्त रूप से कहा कि मीटिंग में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दादरी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. किसान व विशेष जाति के नाम पर राजनीति कर भाजपा अपना स्वार्थ साध रही है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और उनका आंदोलन भविष्य में तेज होगा. हालांकि बैठक में हुई बहस के बारे में दोनों नेताओं ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.