चरखी दादरी: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश (Haryana monsoon update) ने दादरी जिले के गांव इमलोटा के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बारिश के बाद एक दो जगह नहीं बल्कि पूरे गांव में जलभराव हो चुका है. खेत हो, गलियां हो या फिर लोगों के घर, हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. अब हालात ऐसे हो चुकें है कि जलभराव होने की वजह से कई परिवार पलायन भी कर चुके हैं. वहीं ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है जिसे लेकर महिलाओं ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिनों से गांव में पानी भरा हुआ है. वहीं खेतों में पानी भरने से सैकड़ों एकड़ कपास, बजरा और अन्य फसलें खराब हो चुकी हैं, तो दूसरी तरफ गांव की सड़कें और लोगों के घरों में कई फुट तक पानी भर चुका है. उन्होंने बताया कि जलभराव होने की वजह से गंभीर बीमारियां फैलने का तो डर है ही साथ ही कुछ लोगों को सांप, बिछ्छू भी काट चुका है. उन्होंने कहा कि वो कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से बाढ़ का खतरा! लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, दिल्ली को किया गया अलर्ट
वहीं गांव की महिलाओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक यहां से पानी की निकासी नहीं होती तब तक वो दादरी-दिल्ली रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. महिलाओं ने कहा कि बारिश के बाद हर जगह जलभराव हो गया जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि ज्यादा बारिश की वजह से कई घर भी ढह गए हैं. महिलाओं ने बताया कि इस पानी में कई प्रकार के जहरीले जीव होने का डर बना रहता है लेकिन उन्हें अपनी जान जोखिम डालकर पशुओं के लिए चारा लाना पढ़ता है. ग्रामीणों ने बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की भी मांग की है.