ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में बारिश बनी मुसीबत, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर - चरखी दादरी गांव इलमोटा बारिश फसल खराब

मानसून की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो हरियाणा के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मुसीबतें भी खड़ी कर दी. जलभराव की समस्या और सरकार की अनदेखी से लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि वो अपने घर छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं.

Charkhi Dadri heavy rain
हरियाणा के इस जिले में बारिश बनी मुसीबत, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 1:55 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश (Haryana monsoon update) ने दादरी जिले के गांव इमलोटा के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बारिश के बाद एक दो जगह नहीं बल्कि पूरे गांव में जलभराव हो चुका है. खेत हो, गलियां हो या फिर लोगों के घर, हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. अब हालात ऐसे हो चुकें है कि जलभराव होने की वजह से कई परिवार पलायन भी कर चुके हैं. वहीं ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है जिसे लेकर महिलाओं ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिनों से गांव में पानी भरा हुआ है. वहीं खेतों में पानी भरने से सैकड़ों एकड़ कपास, बजरा और अन्य फसलें खराब हो चुकी हैं, तो दूसरी तरफ गांव की सड़कें और लोगों के घरों में कई फुट तक पानी भर चुका है. उन्होंने बताया कि जलभराव होने की वजह से गंभीर बीमारियां फैलने का तो डर है ही साथ ही कुछ लोगों को सांप, बिछ्छू भी काट चुका है. उन्होंने कहा कि वो कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

हरियाणा के इस जिले में बारिश बनी मुसीबत, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से बाढ़ का खतरा! लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, दिल्ली को किया गया अलर्ट

वहीं गांव की महिलाओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक यहां से पानी की निकासी नहीं होती तब तक वो दादरी-दिल्ली रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. महिलाओं ने कहा कि बारिश के बाद हर जगह जलभराव हो गया जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि ज्यादा बारिश की वजह से कई घर भी ढह गए हैं. महिलाओं ने बताया कि इस पानी में कई प्रकार के जहरीले जीव होने का डर बना रहता है लेकिन उन्हें अपनी जान जोखिम डालकर पशुओं के लिए चारा लाना पढ़ता है. ग्रामीणों ने बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की भी मांग की है.

चरखी दादरी: हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश (Haryana monsoon update) ने दादरी जिले के गांव इमलोटा के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बारिश के बाद एक दो जगह नहीं बल्कि पूरे गांव में जलभराव हो चुका है. खेत हो, गलियां हो या फिर लोगों के घर, हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. अब हालात ऐसे हो चुकें है कि जलभराव होने की वजह से कई परिवार पलायन भी कर चुके हैं. वहीं ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है जिसे लेकर महिलाओं ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिनों से गांव में पानी भरा हुआ है. वहीं खेतों में पानी भरने से सैकड़ों एकड़ कपास, बजरा और अन्य फसलें खराब हो चुकी हैं, तो दूसरी तरफ गांव की सड़कें और लोगों के घरों में कई फुट तक पानी भर चुका है. उन्होंने बताया कि जलभराव होने की वजह से गंभीर बीमारियां फैलने का तो डर है ही साथ ही कुछ लोगों को सांप, बिछ्छू भी काट चुका है. उन्होंने कहा कि वो कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

हरियाणा के इस जिले में बारिश बनी मुसीबत, लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से बाढ़ का खतरा! लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, दिल्ली को किया गया अलर्ट

वहीं गांव की महिलाओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक यहां से पानी की निकासी नहीं होती तब तक वो दादरी-दिल्ली रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. महिलाओं ने कहा कि बारिश के बाद हर जगह जलभराव हो गया जिसकी वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि ज्यादा बारिश की वजह से कई घर भी ढह गए हैं. महिलाओं ने बताया कि इस पानी में कई प्रकार के जहरीले जीव होने का डर बना रहता है लेकिन उन्हें अपनी जान जोखिम डालकर पशुओं के लिए चारा लाना पढ़ता है. ग्रामीणों ने बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.