चरखी दादरी: प्रदेश में कोरोना और ओमीक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले को देखकर राज्य सरकार ने पहली से नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं लगाने पर रोक लगायी हुई थी. वहीं कुछ निजी स्कूल द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही मामला चरखी दादरी के गांव मंदोला स्थित एक निजी स्कूल में देखने को मिला है. यहां छोटे बच्चों की क्लासेज शुरू होने की सूचना पर एसडीएम ने शिक्षा अधिकारियों के साथ छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने स्कूल संचालक व प्राचार्य पर विभिन्न धराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहली से नौवीं कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई हुई है. सरकार व प्रशासन के आदेशों के बाद भी कुछ निजी स्कूलों द्वारा छोटे बच्चों की कक्षाएं चलाई जा रही हैं. शिक्षा अधिकारियों और प्रशासन द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद भी स्कूल द्वारा कक्षाएं जारी रखी गई. लोगों की लिखित शिकायत के आधार पर आज जिला अधिकारियों के साथ गांव मंदोला के एक निजी स्कूल में छापेमार कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में सरकार को ठेंगा दिखाकर खोले गए निजी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी बोले एसोसिएशन बना रही दबाव
इस दौरान पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगी हुई मिली. एसडीएम ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए झोझू कलां पुलिस को केस दर्ज करने बारे सिफारिश पत्र लिखा. जिस आधार पर पुलिस ने स्कूल संचालक व प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि बीते शनिवार को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी कि छह फरवरी तक स्कूल खोलने का पत्र जारी नहीं हुआ तो आठ फरवरी से स्कूल संचालक खुद जिले में बच्चों की कक्षाएं लगाना शुरू कर देंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP