चरखी दादरी: हरियाणा समेत पूरे देश में इस समय विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है. इस यात्रा के जरिए एक जगह पर सभी विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं और लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुक कर रहे हैं. इसके अलावा इसी जगह पर परिवार पहचान पत्र और पेंशन जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को दादरी के गांव हिंडोल में पहुंची.
इसके तहत हिंडोल गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में जहां सरकार की नीतियों को लेकर जागरूकता वैन लगाई गई वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टालों पर लोगों को जागरूक किया गया. एक ही स्थान पर अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत करवाया. यात्रा में पहुंचे लाभार्थी इस सुविधा से काफी खुश नजर आये. उन्होंने कहा कि एक जगह पर समस्याओं का त्वरित समाधान होने से उन्हें विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
दरअसल सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है. सोमवार को यात्रा का पड़ाव चरखी दादरी के गांव हिंडोल में रहा. यहां अनेक सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया. ग्रामीण सरिता, कर्ण सिंह, राजपाल और उमेश शर्मा ने बताया कि यह सरकार का अच्छा कदम है, इससे एक स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी पहुंच रहे हैं.
विकसित भारत यात्रा के बारे में महिलाओं ने कहा कि अलग-अलग विभागों के चक्कर काटने की बजाए संकल्प यात्रा में उनकी समस्याएं खत्म हो गईं. कृषि अधिकारी रामधन साहू ने बताया कि यात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा परिवार पहचान पत्र, पेंशन और आधार कार्ड से जुड़ी समस्या का तुरंत समाधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की
ये भी पढ़ें- भिवानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लाभार्थी, पीएम मोदी ने किया संबोधित