चरखी दादरी: जिले से सटे भिवानी में कोरोना के दो पॉजिटिव केस आने के बाद कादमा गांव की पंचायत ने अपनी सीमा पर नाकेबंदी करने का फैसला किया है.
बता दें कि पंचायत ने निर्णय लेते हुए कादमा गांव में नाकेबंदी कर टिकरी पर पहरा देने का निर्णय लिया है. इसके लिए गांव में कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. पंचायत ने कहा कि नाकों पर युवाओं की ड्यूटी लगाई जाएंगी, ताकि बाहरी लोगों के प्रवेश को रोका जा सके.
कादमा गांव में सरपंच प्रतिनिधि कर्ण सिंह की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में पंचायत का आयोजन किया गया था. पंचायत में ग्रामीण सोशल डिस्टेंस अनुसार बैठे हुए थे. इस दौरान कोरोना के लगातार आ रहे पॉजिटिव मामलों को लेकर चर्चा की और पड़ोसी जिला भिवानी में दो केस पॉजिटिव मामले आने के बाद गांव के सभी रास्तों पर नाकेबंदी करके टिकरी पहरा देने का निर्णय लिया गया.
ये भी जानें- भिवानी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव केस, दोनों का है मरकज से संबंध
सरपंच प्रतिनिधि कर्ण सिंह ने बताया कि उन्होंने ये निर्णय भिवानी में जिले में जमात के दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने पर लिया है. जमात के साथ-साथ बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश करना लॉकडाउन तक मनाही है. यदि कोई संदिग्ध या बाहरी लोग गांव में आते दिखे तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाएगी.
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात कर बहुत से जमाती मार्च महीने के आखिर तक अपने-अपने गांव लौटे थे. ऐसे ही कुछ जमाती भिवानी में भी आए थे, जिसके बाद 22 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था.
इनमें से संदिग्ध मान कर स्वास्थ्य विभाग ने 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए 3 मार्च को रोहतक पीजीआई भेजे थे. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हडक़ंप मच गया. जिसके बाद भिवानी से सटे इस गांव ने सावधानी बरते हुए ये फैसला लिया है.