चरखी दादरी: स्वाइन फ्लू को लेकर चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, हालांकि अभी जिले से स्वाइन फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का मामला आने पर तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
विभाग की ओर से सिविल अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. वहीं जांच के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है. बता दें कि पिछले साल जिले में करीब दो दर्जन स्वाइन फ्लू के पॉजिटीव केस सामने आए थे. जिनमें से चार की मौत हुई थी. इस बार स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट हो गया है. विभाग की ओर से सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा जांच के लिए अलग कमरे में लैब बनाई है, ताकि संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में ही करके मरीज का इलाज शुरू किया जा सके.
स्वाइन फ्लू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा-निर्देश दिए हैं. इन अस्पतालों को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है. साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाने की अपील भी की जा रही है.
ये भी पढ़िए: अंबाला में शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा
क्या होता है स्वाइन फ्लू ?
सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि स्वाइन फ्लू एचएन वायरस है. स्वाइन फ्लू एक संक्रामक सांस का रोग होता है. जिसका वायरस हवा में ट्रांसफर होता है, खांसने, छींकने, थूकने से ये वायरस लोगों तक पहुंच जाता है. अगर घर में कोई सदस्य स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया तो घर के बाकी लोगों को इससे बचने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.