चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने खुलासा किया है शनिवार सुबह लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद संदीप ने चुन्नी से गला दबाकर लिव पार्टनर की हत्या कर दी. घर में ही शव को छोड़कर आरोपी संदीप सिटी थाना पहुंच गया. थाने में पुलिस के सामने आरोपी ने अपनी गुनाह कबूल कर ली.
हत्या के बाद आरोपी खुद पहुंचा सिटी थाना: इसके बाद बस स्टैंड चौकी प्रभारी संदीप पिलानिया और सिटी एसएचओ राजकुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और रसोई घर के सामने पड़े शव की जांच की. वहीं, पुलिस को महिला के गले से चुन्नी भी बरामद हुई. इसी दौरान मृत महिला की मां और भाई भी मौके पर पहुंचे और संदीप पर हत्या का आरोप लगाया.
चरखी दादरी में प्रेमी ने की लिव इन पार्टनर की हत्या: बता दें कि, चरखी दादरी शहर के वार्ड-16 स्थित एक मकान में शनिवार, 16 सितंबर को लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक व्यक्ति ने चुन्नी से गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी संदीप खुद सिटी पुलिस थाने पहुंच गया और वारदात के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर मकान पर पहुंची तो वहां फर्श पर उसकी प्रेमिका का शव पड़ा मिला. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया.
8 महीने में लिव इन में रह रही थी महिला: बता दें कि मृतक महिला मूलरूप से दादरी के गांव कलियाणा की रहने वाली थी. उसकी शादी बादशाहपुर में हुई थी और उसके 2 बच्चे भी हैं. पति से अनबन होने के कारण वह करीब 8 महीने से बलकरा गांव के रहने वाले संदीप के साथ दादरी के वार्ड-16 स्थित एक किराये के मकान में रह रही थी.
आरोपी संदीप ने पुलिस थाना पहुंचकर प्रेमिका की हत्या करने की बात कबूल की है. संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंची तो उसकी प्रेमिका शव रसोईघर में पड़ा हुआ था. मौके पर मृत महिला के परिजनों को बुलाया गया. इसके साथ ही एफएसएल टीम ने जांच के दौरान चुन्नी भी बरामद की है. आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. - राजकुमार, सिटी पुलिस थाना प्रभारी