ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खिलाफ झांसी की रानी की तरह तलवार लेकर भी लड़ना पड़े तो लड़ेंगे- डॉ. किरण कलकल - भ्रष्टाचार पर किरण कलकल

Charkhi Dadri Corruption Issue: चरखी दादरी में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर जिम्मेदारी बढ़ गई है. भ्रष्टाचार की बात 100 प्रतिशत सही है. उन्होंने कहा कि सबसे पहली लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ ही लड़ूंगी फिर चाहे झांसी की रानी की तरह तलवार लेकर ही क्यों न लड़ना पड़े.

Charkhi Dadri Corruption Issue
Charkhi Dadri Corruption Issue
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2024, 7:32 PM IST

भ्रष्टाचार के खिलाफ बोली डॉ. किरण कलकल

चरखी दादरी: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. चरखी दादरी में बीजेपी की नवनियुक्त जिला प्रधान डॉ. किरण कलकल ने अपना पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद किरण कलकल ने माइनिंग समेत दूसरे विभागों में भ्रष्टाचार की बात को सार्वजनिक तौर पर कबूल किया है.

'भ्रष्टाचार के खिलाफ झांसी बनकर लड़ूंगी': उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई लड़ेगी और झांसी की रानी की तरह तलवार लेकर भी लड़ना पड़े तो तलवार लेकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होंगी. उन्होंने कहा कि इस साल लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने हैं, इस कारण उन पर जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. चरखी दादरी में विकास की गंगा बहाने की बात भी उनकी ओर से कही गई है.

भ्रष्टाचार पर बोली किरण कलकल: डॉ. किरण ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात 100 प्रतिशत सही है. वे डटकर लड़ेगी और यही उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनको सिखाया है कि न तो भ्रष्टाचार का एक भी रुपया कहीं लगने देना है और न ही खुद लगाना है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हंगामा करती है. हंगामा करने से कुछ नहीं होता. कोई भी बात हंगामा करने से नहीं बनती. यदि कोई बात हो तो उसे प्यार से सुलझाना चाहिए हंगामा करना कोई हल नहीं होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एकजुटता की कमी है. बैठकों में भी हंगामे होते रहते हैं. आपसी लड़ाई की वजह से कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है. यही वजह है कि कई सालों से देश पर राज करने वाली पार्टी आज जीरो पर है.

ये भी पढ़ें: अहीर के बाद अब हरियाणा में उठी ब्राह्मण रेजिमेंट के गठन की मांग, चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

ये भी पढ़ें: जींद में व्यापारियों और किसानों का प्रदर्शन, रेलवे फाटक का रास्ता बंद होने से रोष

भ्रष्टाचार के खिलाफ बोली डॉ. किरण कलकल

चरखी दादरी: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. चरखी दादरी में बीजेपी की नवनियुक्त जिला प्रधान डॉ. किरण कलकल ने अपना पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद किरण कलकल ने माइनिंग समेत दूसरे विभागों में भ्रष्टाचार की बात को सार्वजनिक तौर पर कबूल किया है.

'भ्रष्टाचार के खिलाफ झांसी बनकर लड़ूंगी': उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई लड़ेगी और झांसी की रानी की तरह तलवार लेकर भी लड़ना पड़े तो तलवार लेकर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होंगी. उन्होंने कहा कि इस साल लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने हैं, इस कारण उन पर जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. चरखी दादरी में विकास की गंगा बहाने की बात भी उनकी ओर से कही गई है.

भ्रष्टाचार पर बोली किरण कलकल: डॉ. किरण ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात 100 प्रतिशत सही है. वे डटकर लड़ेगी और यही उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनको सिखाया है कि न तो भ्रष्टाचार का एक भी रुपया कहीं लगने देना है और न ही खुद लगाना है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हंगामा करती है. हंगामा करने से कुछ नहीं होता. कोई भी बात हंगामा करने से नहीं बनती. यदि कोई बात हो तो उसे प्यार से सुलझाना चाहिए हंगामा करना कोई हल नहीं होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एकजुटता की कमी है. बैठकों में भी हंगामे होते रहते हैं. आपसी लड़ाई की वजह से कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है. यही वजह है कि कई सालों से देश पर राज करने वाली पार्टी आज जीरो पर है.

ये भी पढ़ें: अहीर के बाद अब हरियाणा में उठी ब्राह्मण रेजिमेंट के गठन की मांग, चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

ये भी पढ़ें: जींद में व्यापारियों और किसानों का प्रदर्शन, रेलवे फाटक का रास्ता बंद होने से रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.