चरखी दादरी: दादरी शहर के चम्पापुरी क्षेत्र में महिला के कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. फिलहाल, दादरी जिले में कोरोना पॉजिटिव 4 केस हैं. जिनमें एक ठीक भी हो चुका है.
महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके घर के आसपास के क्षेत्र को नाकेबंदी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि संपर्क में आने वालों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें.
गौरतलब है कि दादरी शहर में महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग करते हुए संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर रही ह. स्वास्थ्य कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. संपर्क में आने वालों की सूची तैयार करके उनके सैंपल जांच के लिए भेजे लिए जाएंगे.