चरखी दादरी: सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के चुने गए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नितिन जांघू का सब्जी मंडी में पहुंचने पर आढ़तियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान नितिन जांघू ने बताया कि टोहाना में प्रदेश भर के सब्जी व फ्रूट मंडी के आढतियों की संयुक्त रूप से हुई बैठक में सर्वसम्मति से उनको प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि भविष्य में वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आढ़तियों की समस्याओं को हल करने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.
बरोदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन की चेतावनी
आढ़ति एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जांघू ने मनोहर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के दौरान सब्जी मंडी के आढ़तियों का हौंसला बढ़ाने की बजाए दो प्रतिशत मार्केट फीस लगाकार आढ़तियों का हौंसला तोड़ा है.
प्रदेश में होने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर आढ़ति एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सब्जी और फ्रूट मंडी के आढ़ती बरौदा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे और रोष प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए कार्यकारिणी समिति द्वारा मसौदा तैयार किया जा रहा है.
बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी
नितिन जांघू ने कहा कि सरकार ने आढ़तियों को इनाम देने की बजाए उनपर पर कई अन्य शर्तें भी थोपी हैं, ऐसे में प्रदेशभर के आढ़ती एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे और मनोहर सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़िए: जानकारीः 21 और 22 नवंबर को होगी HTET की परीक्षा, इस बार बदल गए हैं नियम